iPhone 13 खरीदने का बेस्ट मौका! Great Indian Festival में मिल रहा कौड़ियों के भाव, इतना सस्ता फिर नहीं मिलेगा

Updated on 26-Oct-2023
HIGHLIGHTS

इस समय Amazon India पर चल रही Great Indian Festival Sale में iPhone 13 की कीमत में भारी गिरावट आई है।

iPhone 13 को इस समय Amazon India पर मात्र 50999 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है।

हालांकि इस प्राइस के अलावा iPhone 13 पर बेहतरीन डिस्काउंट और शानदार बैंक ऑफर भी मिल रहा है।

Apple की ओर से अभी कुछ दिनों पहले ही अपनी iPhone 15 Series को लॉन्च कर दिया गया है, इस फोन के शुरुआती कीमत 79,900 रुपये के आसपास है। iPhone 15 स्मार्टफोन के लॉन्च का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे, हालांकि कुछ लोग यह भी इंतजार कर रहे थे कि जैसे ही नया iPhone लॉन्च होता है, वैसे ही पिछले फोन्स की कीमत में गिरावट आती है। ऐसे में वह एक साल पुराने या दो साल पुराने iPhone को सस्ते में खरीद सकते हैं।

अब जैसा सोचा जा रहा था वैसा ही हुआ असल में iPhone 15 Series के लॉन्च के साथ ही iPhone 14 और iPhone 13 के दाम घटाए गए। आज iPhone 13 को बेहद ही सस्ते में खरीदा जा सकता है। असल में iPhone 15 के लॉन्च के साथ ही iPhone 13 की कीमत गिरी है। इसी कारण यह iPhone 13 को खरीदने का बेहतरीन मौका है। इस समय आप बेहद ही सस्ते में iPhoen 13 को खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Motorola बदलने वाला है स्मार्टफोन्स की परिभाषा, कलाई पर घड़ी की तरह बंध जाएगा स्मार्टफोन, देखें क्या होने वाला है भविष्य

image: iPhone 15 Pro

iPhone 13 with huge discount and bank offer on amazon (यहाँ से खरीदें)

Apple iPhone 13 स्मार्टफोन iPhone 14 की ही पीढ़ी का पुराना फोन है। ऐसे में हमने देखा है कि iPhone 13 के मुकाबले iPhone 14 को कुछ अपग्रेडस के साथ लॉन्च किया है, ऐसे ही iPhone 12 में बहुत से अपग्रेडस के साथ iPhone 13 को लॉन्च किया गया था। अब अगर आप iPhone 13 को खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो आप Amazon Indian की Amazon Great Indian Festival Sale का रुख कर सकते हैं। इस सेल में iPhone 13 के Price में भारी Drop देखा गया है।

iPhone 13 को Amazon पर 50999 रुपये में लिस्ट किया गया है। हालांकि इसके अलावा स्मार्टफोन पर धमाका बैंक ऑफर और बेहतरीन एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। आइए जानते है कि फोन पर आखिर कौन से डिस्काउंट और ऑफर आपको मिलने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: Amazon Sale में बजट-फ्रेंडली से लेकर हाई-परफॉरमेंस तक इन Laptops पर लगी है ऑफर्स की झड़ी, देखें लिस्ट 

  • iPhone 13 पर ग्राहकों को Bank of Baroda Credit Card से EMI लेनदेन पर 10% का इंसटेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है, यह 1500 रुपये के आसपास होता है।
  • इसके अलावा Bank of Baroda Credit Card से Non EMI लेनदेन पर ग्राहकों 10% यानि लगभग 1000 रुपये तक का इंसटेंट डिस्काउंट मिलने वाला है।

इसके अलावा अगर आपके पास एक अच्छी कंडीशन का कोई फोन पड़ा है तो आप इसका फायदा लेकर भी iPhone 13 को सस्ते में खरीद सकते हैं। आपको इसके लिए अपने पुराने फोन को एक्सचेंज में देना होगा। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको लगभग 45000 रुपये तक का फायदा हो सकता है।

image: iPhone 15

अब लिस्टिंग प्राइस के अलावा बैंक ऑफर भी ऐड हो जाने पर आप iPhone 13 को मात्र 49999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं, Amazon India से iPhone 13 खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें!

यह भी पढ़ें: इस फ्लिपकार्ट बिग दशहरा सेल में अपने नॉर्मल टीवी को इन 4K स्मार्ट के साथ करें अपग्रेड, देखें डील प्राइस

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :