digit zero1 awards

Amazon Freedom Sale का पहला दिन इन स्मार्टफोंस पर मिल रही बेस्ट डील्स

Amazon Freedom Sale का पहला दिन इन स्मार्टफोंस पर मिल रही बेस्ट डील्स
HIGHLIGHTS

स्मार्टफोन श्रेणी में, अमेज़न इंडिया की ओर से इसकी फ्रीडम सेल में दमदार कैशबैक ऑफर्स के अलावा बढ़िया एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहे हैं। आइये जानते हैं आखिर यह कौन से स्मार्टफोंस कौन से हैं।

भारत में उसका 72वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाने वाला है, इस अवसर से पहले ही कई ई-कॉमर्स कंपनियों ने सेल के आयोजन की घोषणा की है, अमेज़न भी इस लिस्ट में शामिल है। इसकी सेल आज से शुरू होकर 12 अगस्त तक चलने वाली है। आपको बता दें कि इस सेल में आपको लगभग 20,000 से भी ज्यादा डील्स मिलने वाली हैं, और स्मार्टफोंस पर भी आपको जबरदस्त डील्स मिलेंगी। इसके अलावा अमेज़न की ओर से प्राइम सदस्यों के लिए भी अलग सेल का आयोजन किया जाने वाला है। हालाँकि फ्रीडम सेल सभी के लिए होगी। इस सेल में कई प्रोडक्ट लॉन्च भी होने वाले हैं। इसके अलावा आपको शानदार कैशबैक और ऑफर्स भी मिलने वाले हैं। 

स्मार्टफोंस के ऊपर अमेज़न की ओर से आपको बढ़िया कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर मिलने वाले हैं। हालाँकि कुछ स्मार्टफोंस इस सेल में आपको ऐसे भी मिलेंगे जिनपर आपको कोई भी डील नहीं मिल रही हो। आइये जानते हैं आखिर इस सेल में किन किन स्मार्टफोंस को शामिल किया गया है। 

Honor 7C Blue

कीमत: Rs 11,999
डील वाली कीमत: Rs 8,499 

अगर आप इस डिवाइस को लेना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इस सेल में आपको इस डिवाइस की कीमत पर बढ़िया डिस्काउंट और ऑफर मिल रहे हैं। अगर आप इस सेल में इसे नहीं ले पाते हैं तो आपको इसके बाद ऐसा मौक़ा शायद ही कभी मिलने वाला है। 

Vivo V9

कीमत: Rs 23,990
डील वाली कीमत: Rs 20,990 

इस डिवाइस पर आपको लगभग Rs 11,325 का अतिरिक्त डिस्काउंट एक्सचेंज ऑफर के तहत भी दिया जा रहा है, इसका मतलब है कि आप इस डिवाइस को कौड़ियों के दाम में खरीद सकते हैं। इसे खरीदने का एक बढ़िया मौक़ा आपके पास है। 

Honor 7X

कीमत: Rs 12,999
डील वाली कीमत: Rs 9,999

इस डिवाइस पर आपको आप लगभग Rs 7,600 का एक्स्ट्रा एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। इसके अलवा इसे आप कुछ बढ़िया स्पेक्स और फीचर्स के साथ खरीद सकते हैं। इस डिवाइस को आप बढ़िया डील्स और डिस्काउंट आदि में ले सकते हैं। 

Oppo F7

कीमत: Rs 26,990
डील वाली कीमत: Rs 23,990

इस डिवाइस को अगर आप लेते हैं तो आपको बता दें कि आपको इसपर लगभग Rs 14,675 का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। इसका मतलब है कि इस डिवाइस को आप काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं। इस डिवाइस को खरीदने के लिए आपके पास एक बढ़िया मौक़ा है। आपको इस डिवाइस को इस सेल में ले ही लेना चाहिए। 

OnePlus 6

कीमत: Rs 34,999

डील: इस डिवाइस पर आपको बहुत सी डील्स मिल रही हैं, जैसे इसे अगर आप लेना चाहते हैं तो आपको बता दें कि अप इसे EMI पर भी ले सकते हैं, जिसकी शुरुआत Rs 1,664 से शुरू होती है। इसके अलावा इसके साथ No Cost EMI भी लागू है। फोन को खरीदने पर आपको Rs 2,000 का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। इसके अलावा अगर आप आईडिया के यूजर हैं तो आपको लगभग Rs 2000 का अतिरिक्त कैशबैक भी मिलने वाला है। इसके साथ ही आपको इसके साथ और भी कई अन्य ऑफर मिल रहे हैं। 

Samsung Galaxy On7 Prime

कीमत: Rs 14,990
डील वाली कीमत: Rs 11,990

इस डिवाइस को खरीदने पर आपको लगभग Rs 2,000 का कैशबैक रिलायंस जियो की ओर से मिलने वाला है, यह कैशबैक आपको Rs 299 वाले अनलिमिटेड जियो प्लान के साथ मिल रहा है। 

Huawei P20 Lite Midnight Black

कीमत: Rs 19,999
डील वाली कीमत: Rs 16,999

जैसा कि आप कीमत में कटौती को देखकर ही अंदाज़ा लगा सकते हैं कि आखिर आपको कितने ऑफर इस डिवाइस के साथ मिल रहे होंगे, आपको इस डिवाइस को लेने पर और भी बहुत फायदा होने वाला है। इस डिवाइस को खरीदने का आपके पास एक बढ़िया मौक़ा है। 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo