digit zero1 awards

वनप्लस के इस कांटेस्ट में हिस्सा लेकर आप जीत सकते हैं Rs. 1 करोड़

वनप्लस के इस कांटेस्ट में हिस्सा लेकर आप जीत सकते हैं Rs. 1 करोड़
HIGHLIGHTS

वनप्लस 3T स्मार्टफ़ोन अब अमेज़न के अलावा वनप्लस स्टोर पर भी सेल के लिए उपलब्ध हो गया है.

अभी हाल ही में वनप्लस ने बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को अपना पहला वनप्लस स्टार (OnePlus Star) घोषित किया है. अब वनप्लस ने एक और नई घोषणा की है. दरअसल कंपनी ने अब एक नए कांटेस्ट को शुरू किया है जिसके तहत यूजर Rs. 1 करोड़ का इनाम जीत सकते हैं. वनप्लस के इस कांटेस्ट का नाम ‘बेस्ट स्मार्टफ़ोन कांटेस्ट’ (Best Smartphone Contest) रखा गया है. 

अगर आप भी वनप्लस के ‘बेस्ट स्मार्टफ़ोन कांटेस्ट’ (OnePlus Best Smartphone Contestमें हिस्सा लेना चाहते हैं तो आपको करना ये होगा कि, आपको 8505 888 888 पर मिस्ड कॉल करना होगा या फिर आप वनप्लस इंडिया (OnePlus India) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी इस कांटेस्ट में हिस्सा ले सकते हैं. वनप्लस के ‘बेस्ट स्मार्टफ़ोन कांटेस्ट’ (OnePlus Best Smartphone Contestके तहत यूजर को 6 टास्क करने होंगे जो 6 हफ़्तों तक चलेगा. हर हफ्ते यूजर 200 पॉइंट्स जीत सकता है. कुल 1200 पॉइंट्स जीतने का मौका है यूजर के पास. वैसे यूजर अपने पॉइंट्स से अमेज़न गिफ्ट्स या फिनाले के लिए लकी ड्रा टिकेट भी ले सकते हैं. वनप्लस के ‘बेस्ट स्मार्टफ़ोन कांटेस्ट’ के आखिर में 10 लोग अमिताभ बच्चन से मिलेंगे और Rs. 1 करोड़ भी जीतेंगे.

इसके अलावा जो 10 लोग सबसे ज्यादा लोगों को इस कांटेस्ट में हिस्सा दिलाएंगे उन्हें वनप्लस 3T 64GB गनमेटल स्मार्टफ़ोन मिलेगा. ज्यादा जानकारी के लिए वनप्लस (OnePlus) की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo