भारत में सबसे अधिक बिकने वाले फोंस हैं ये, क्या आपके पास भी हैं इनमें से एक
इस लिस्ट को ग्लोबल टेक्नॉलॉजी मार्केट रिसर्च फार्म काउन्टरपॉइंट रिसर्च ने जारी की है
आज हम आपको भारत में बिकने वाले बेस्ट फोंस की लिस्ट के बारे में बता रहे हैं
आईफोन 13 को लोगों ने काफी पसंद किया है
क्या आपका फोन बेस्ट सेलिंग फोन की लिस्ट में शामिल है। दरअसल, आज हम आपको भारत में बिकने वाले बेस्ट फोंस की लिस्ट के बारे में बता रहे हैं। इस लिस्ट को ग्लोबल टेक्नॉलॉजी मार्केट रिसर्च फार्म काउन्टरपॉइंट रिसर्च ने जारी की है।
यह भी पढ़ें: डिलीट हुए मैसेज को Whatspp पर पढ़ना हुआ आसान, बस करना होगा ये काम
इसमें पिछले साल की आखिरी तिमाही में सबसे अधिक बिकने वाले फोन की जानकारी दी है। यानि देश में 2022 की चौथी तिमाही में कौन-सा फोन टॉप पर है। डेटा के मुताबिक, आईफोन 13 को लोगों ने काफी पसंद किया है।
Samsung Galaxy M13 रहा है दूसरे स्थान पर
इस दौरान Apple iPhone 13 सबसे अधिक बिकने वाला फोन बन गया है। इसका मार्केट शेयर 4 प्रतिशत रहा है जबकि दूसरे स्थान पर Samsung Galaxy M13 मौजूद है और इसका मार्केट शेयर 3 प्रतिशत है। सूची में शाओमी के सब-ब्रांड रेडमी ने भी जगह बनाई। तीसरे स्थान पर Redmi A1 ने जगह बनाई है। इसका भी मार्केट शेयर 3 प्रतिशत रहा है जबकि चौथे नंबर पर Samsung Galaxy A04s है और realme C35 पाँचवे नंबर पर रहा है।
यह भी पढ़ें: Jio की तरह ही Airtel भी धड़ाधड़ पेश कर रहा है 5G सेवा, इन नए शहरों में विस्तार
iPhone 13 का मार्केट शेयर रहा 4 प्रतिशत
रिपोर्ट की बात करें तो आईफोन 13 के अलावा, बाकी मार्केट शेयर 3-3 प्रतिशत है। ये पहली बार है जब भारतीय बाजार में iPhone 13 टॉप सेलिंग फोन है। बताते चलें, ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर आईफोन 13 पर बम्पर डिस्काउंट व ऑफर मिल रहा है जिसका फायदा इस फोन को मिला है।