बेस्ट Oppo फोंस इन इंडिया 2019

बेस्ट Oppo फोंस इन इंडिया 2019
HIGHLIGHTS

आज हम आपको कुछ ऐसे ओप्पो फोंस के बारे में बताने वाले हैं, जो आपको सभी मामलों में बेहतर नजर आयेंगे। आइये जानते हैं भारत में मौजूद कुछ बेस्ट ओप्पो फोंस के बारे में।

भारत में अगर ओप्पो की बात की जाए तो आपको बता देते हैं कि यह यह बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी के तौर पर पिछले कुछ समय में उभरकर आई है। इसके अलावा भारत में कंपनी के पास अलग अलग प्राइस रेंज में अलग अलग मोबाइल फोंस मौजूद हैं, आपको बस अपने हिसाब से अपने प्राइस को चुनना है और आपको एक ओप्पो फोन उसी प्राइस रेंज में मिल जायेगा, इसका मतलब यह भी है कि आपको चुनने के लिए ऑप्शन के तौर पर बहुत से ओप्पो मोबाइल फोंस और स्मार्टफोंस मिल जाने वाले हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे मोबाइल फोंस यानी ओप्पो मोबाइल फोंस की एल पूरी लिस्ट दे रहे हैं। जिसमें से आप अपने अनुसार एक बेहतर डिवाइस को चुन सकते हैं। इन फोंस को हार्डवेयर और फीचर्स को ध्यान में रखते हुए इस लिस्ट में रखा गया है। 

Oppo F7 64GB

Oppo F7 64GB मोबाइल फोन को भारत में 2018 में लॉन्च किया गया था, इस मोबाइल फोन में आपको एक 6.23-इंच की एक डिस्प्ले 1080×2280 पिक्सल के साथ मिल रही है। इसके अलावा यह मोबाइल फोन ओक्टा-कोर मीडियाटेक हेलिओ P60 प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है, और इसमें 4GB की रैम भी मौजूद है। 

Oppo F7 128GB

Oppo F7 128GB को भी 2018 में ही लॉन्च किया गया है, हालाँकि सब कुछ इस मोबाइल फोन में भी आपको स्पेक्स के आधार पर समान ही मिल रहा है, हालाँकि इस मोबाइल फोन यानी इस मॉडल में आपको 6GB की रैम मिल रही है। 

Oppo F3 Plus

अगर हम Oppo F3 Plus मोबाइल फोन की चर्चा करें तो इस मोबाइल फोन को भारत में 2017 में लॉन्च किया गया था। इस मोबाइल फोन में आपको एक 6-इंच की डिस्प्ले 1080×1920 पिक्सल के साथ मिल रही है। इसके अलावा स्मार्टफोन स्नेपड्रैगन 653 से लैस है और इसमें आपको 4GB की रैम भी मिल रही है। 

Oppo F5

अगर हम Oppo F5 मोबाइल फोन की चर्चा करें तो इस मोबाइल फोन को भी 2017 में ही लॉन्च किया गया था, और इसमें आपको एक 6-इंच की 1080×2160 पिक्सल की डिस्प्ले मिल रही है। स्मार्टफोन ओक्टा-कोर मीडियाटेक MT6763T प्रोसेसर दिया गया है, इसके अलावा इस मोबाइल फोन को 4GB और 6GB की रैम के साथ लॉन्च किया गया है। 

Oppo Y71

अगर हम Oppo Y71 मोबाइल फोन की चर्चा करें तो इस मोबाइल फोन को भी 2017 में ही लॉन्च किया गया है, और अगर आपको नहीं पता है तो आपको बता देते हैं कि इसे आप 720×1280 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली एक 5.2-इंच की डिस्प्ले के साथ खरीद सकते हैं। यह मोबाइल फोन ओक्टा-कोर मीडियाटेक MT6750 प्रोसेसर पर चलता है और इसमें आपको 3GB की रैम भी मिल रही है।  

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo