आज एक समय वैसा आ गया है, जब आप अपनी जेब में एक कम्प्यूटिंग पॉवर को लिए चलते हैं। आज स्मार्टफोन गेमिंग की इंडस्ट्री भी काफी विस्तार पा चुकी है। इसके अलावा गेमिंग को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए कई एक्सेसरीज, गेमिंग एक्सेसरीज भी बाजार में आप पहुंची हैं। इसके अलावा VR और AR गेमिंग भी इस समय चलन पकड़ रही है। आपको बता दें कि क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 820 के बने के बाद स्मार्टफोन गेमिंग की दुनिया बड़े पैमाने पर बढ़ी है। इसके अलावा अब आपको वुल्कन ग्राफ़िक्स की सपोर्ट भी मिलने लगी है। इसके अलावा अगर हम एप्पल के मेटल API आदि की बात करें तो यह सालों से हमारे सामने है। हालाँकि जब फ्रेम रेट वाकई कुछ मायने रखता है, तो लगभग सभी स्मार्टफोंस को मात्र गेमिंग मोबाइल फोन के तौर पर ही नहीं देखा जा सकता है। आइये अब आपको कुछ स्मार्टफोंस के बारे में बताते हैं, जिन्हें आप बेस्ट स्मार्टफोंस फॉर गेमिंग इन इंडिया 2018 मान सकते हैं।
इस मोबाइल फोन यानी Apple iPhone X मोबाइल फोन में आपको एक तेज़ चिपसेट यानी Apple Bionic A11 चिप मिल रही है। और एप्पल का मेटल API इसे गेमिंग के लिए एक स्मूदर डिवाइस बना देता है। अगर आप एक बड़े फोन गेमर हैं तो आप एप्पल के इस फोन में जानदार ग्राफ़िक्स और बेहतरीन फ्रेम रेट को भी देखने वाले हैं। इसका मतलब है कि हम इस मोबाइल फोन को इस समय भारत में एक दमदार गेमिंग फोन के तौर पर देख सकते हैं।
इस मोबाइल फोन में भी आपको एप्पल का A11 Bionic चिपसेट मिल रहा है। यह कोई ख़राब स्मार्टफोन नहीं बल्कि इसे इस समय बाजार में एक दमदार मोबाइल फोन के तौर पर देखा जा सकता है। इस मोबाइल फोन पर भी आप दमदार और हैवी गेमिंग कर सकते हैं।
अगर OnePlus 6 मोबाइल फोन की बात की जाए तो इस समय बाजार में यह एक सबसे तेज़ मोबाइल फोन के तौर पर देखा जा सकता है। हालाँकि अगर आपके दिमाग में गेमिंग करना शामिल है तो यह आपके लिए एक बेस्ट मोबाइल फोन हो सकता है। इस मोबाइल फोन में आपको अन्य कई दमदार फीचर्स के साथ साथ बेस्ट गेमिंग एक्सपीरियंस भी मिलने वाला है।
Samsung Galaxy S9+ एक ऐसा एंड्राइड स्मार्टफोन है जिसने इस समय दुनिया में अपना कब्ज़ा जमा दिया है। इस मोबाइल फोन में आपको एक बड़ी QHD डिस्प्ले मिल रही है। इसके अलावा इस मोबाइल फोन में गेमिंग के दौरान जबरदस्त फ्रेम रेट भी मिल रहा है। इस मोबाइल फोन में आपको सब कुछ मिल रहा है। यानी इसे गेमिंग के लिए एक वरदान कहा जा सकता है।
इस मोबाइल फोन में आपको एक FHD डिस्प्ले मिल रही है, इसे भी एक बढ़िया एंड्राइड स्मार्टफोन के तौर पर देखा जा सकता है। और जहां तक गेमिंग की बात आती है। यह मोबाइल फोन सीधे तौर पर गेमिंग आदि के लिए अपने प्रतिद्वंदी iPhone को कड़ी टक्कर देता है।
एप्पल iPhone 7 Plus मोबाइल फोन भी इस समय एक तेज़ मोबाइल फोन कहा जा सकता है। इसके अलावा एप्पल के Metal API होने के नाते भी इसमें बेस्ट गेमिंग एक्सपीरियंस मिलता है। अगर आप एक बड़े iPhone गेमर हैं तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको जबरदस्त ग्रेम रेट और बढ़िया ग्राफ़िक्स मिल रहे हैं।