2021 के बेस्ट स्मार्टफोंस हैं ये, क्या आप यूज़ कर रहे हैं इनमें से एक?
2021 के बेस्ट फोन
Apple से लेकर सैमसंग और वनप्लस के फोन शामिल
जानें फ्लैगशिप फोंस के नाम
क्या आप बेस्ट स्मार्टफोन (smartphones) की तलाश में हैं? आज हम दुनीया के बेस्ट स्मार्टफोंस (smartphones) के बारे में बताने जा रहे हैं जो 2021 में बाज़ार में छाए हुए हैं। ये फोंस फ्लैगशिप (flagship) कैटेगरी में आने वाले डिवाइस हैं। इन स्मार्टफोंस (smartphones) में एप्पल (apple), सैमसंग (samsung), हुवावे (huawei) और वनप्लस (OnePlus) आदि के फोंस शामिल हैं चलिए जानते हैं इन फोंस के बारे में…यह भी पढ़ें: Leak: बड़ी बैटरी वाले नए स्मार्टफोन पर काम कर रहा है itel, बड़ी डिस्प्ले और ड्यूल कैमरा होगा बजट फोन में शामिल
Apple iPhone 12
Apple ने पिछले साल चार iPhone 12 मॉडल लॉन्च किए थे और अगर आप प्रो एडिशन तक नहीं जा सकते हैं तो आईफोन 12 के स्टैंडर्ड एडिशन को चुन सकते हैं। यह पॉवरफुल चिपसेट और स्टाइलिश नए डिज़ाइन के साथ आया है। Apple के इस हैंडसेट में 5G को भी शामिल किया गया है जो आपको अगली जनरेशन की कनेक्टिविटी के लिहाज से फ्यूचर-प्रुफ फोन देता है। A14 बियोनिक प्रॉसेसर एक शक्तिशाल प्रॉसेसर है। यह भी पढ़ें: पहले सभी आईफोंस का रिकॉर्ड तोड़ देगी iPhone 13 series की कीमतें
OnePlus 9 Pro
OnePlus 9 Pro मोबाइल फोन में आपको एक 6.7-इंच की QHD+ AMOLED कर्व्द डिस्प्ले मिल रही है, इसके अलावा आपको बता देते है कि आप फोन को मोर्निंग मिस्ट के साथ ग्लॉसी फिनिश, पाइन ग्रीन के साथ डबल लेयर मैट फिनिश और स्टेलर ब्लैक के साथ फ्रॉस्टेड मैट ग्लास रंगों में ले सकते हैं। फोन में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 888 प्रोसेसर मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको 12GB की LPDDR5 रैम भी मिल रही है, हालाँकि फोन में इसके अलावा 256GB की स्टोरेज भी आपको मिल रही है। यह भी पढ़ें: धमाका ऑफर: शाओमी के 5G फोन पर Rs 10000 का डिस्काउंट, जानें कैसे मिलेगा ऑफर
Apple iPhone SE
Apple iPhone SE 2020 में 4.7 इंच की HD IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 1334 x 750 पिक्सल है और यह HDR 10 सपोर्ट करता है। iPhone SE क्विक एक्शन्स के लिए हेप्टिक टच का उपयोग करता है और डिस्प्ले पर नीचे की ओर टच ID फिंगरप्रिंट सेन्सर दिया गया है। स्मार्टफोन में फेस ID शामिल नहीं है। डिवाइस हेक्सा-कोर A13 बीओनिक 64-बिट प्रॉसेसर द्वारा संचालित होगा जो लेटेस्ट iPhone 11 सीरीज़ में भी देखा गया है। यह भी पढ़ें: Pataal Lok 2 से लेकर Delhi Crime Season 2 के सीक्वल का हो रहा है इंतज़ार, जानें लेटेस्ट खबर
Samsung Galaxy S21 Ultra
अगर इस सैमसंग के फ्लैगशिप फोन के स्पेक्स आदि की बात करें तो आपको बता देते है कि इस मोबाइल फोन में आपको एक 6.8-इंच की डायनामिक AMOLED डिस्प्ले मिल रही है, इसके अलावा फ़ो में आपको WQHD+ रेजोल्यूशन मिल रही है। इस मोबाइल फोन में आपको एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल रहा है, फोन में आपको एक 129Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन देखी जा सकती है। फोन में आपको Exynos 2100 SoC मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको 12GB रैम के अलावा 16GB रैम और 256GB स्टोरेज के अलावा 512GB स्टोरेज मिल रही है। इसके नाम से ही पता चलता है कि यह सैमसंग का फोन एक प्रीमियम मोबाइल फोन है। यह भी पढ़ें: कैसे अपने बीएसएनएल (BSNL) मोबाइल नंबर को जिओ (Jio) में करें पोर्ट, ये रहा सबसे आसान तरीका
OnePlus Nord 2
ऑल-न्यू वनप्लस नॉर्ड 2 का डिज़ाइन वनप्लस 9 के समान है, हालाँकि इसमें मामूली बदलाव देखे जा सकते हैं। फ्रंट में वही पंच-होल सेल्फी कैमरा है जो डिस्प्ले के ऊपर बाईं ओर है। पीछे की तरफ, कैमरा सेटअप एलईडी फ्लैश को थोड़ा नीचे की ओर रखा गया है लेकिन बाकी सब वैसा ही है। जैसा कंपनी के पिछले फोन में था। यह भी पढ़ें: खरीदना चाह रहे हैं नया Soundbar तो जल्दी देखें Amazon की आज की खास डील
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो वनप्लस नॉर्ड 2 (OnePlus Nord 2 5G) 2400×1080 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ 6.43-इंच फ्लुइड AMOLED डिस्प्ले को स्पोर्ट करता है। यह डिस्प्ले एआई-सुपर रेजोल्यूशन और वीडियो एन्हांसमेंट जैसी एआई सुविधाओं द्वारा लैस है। यह भी पढ़ें: Google बंद का रहा है यह पोपुलर ऐप, क्या आप भी यूज़ करते हैं इसे Google बंद का रहा है यह पोपुलर ऐप, क्या आप भी यूज़ करते हैं इसे
Xiaomi Mi 11 Ultra
Xiaomi Mi 11 Ultra को इंडिया में एंड्राइड 11 पर लॉन्च किया गया है, फोन में आपको एक 6.81-इंच की WQHD+ E4 AMOLED डिस्प्ले मिल रही है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है, इसके अलावा फोन में आपको 480Hz टच सैंपलिंग रेट भी मिलता है। फोन की डिस्प्ले पर आपको गोरिला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन भी मिल रहा है। हालाँकि इसके अलावा फोन में आपको एक सेकेंडरी डिस्प्ले भी मिल रही है, जो एक 1.1-इंच की स्क्रीन है। फोन में आपको यानी Xiaomi Mi 11 Ultra में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 888 प्रोसेसर मिल रहा है, साथ ही फोन में Adreno 660 GPU भी मिल रहा है, फोन में एक ही सिंगल 12GB रैम और 256GB की स्टोरेज मिल रही है। यह भी पढ़ें: क्या आप भी हैं Mi यूजर? जल्द बंद हो सकता है ब्रांड, जानें क्यों लिया कंपनी ने ये फैसला