जानिए 2018 के बेस्ट बड़ी डिस्प्ले से लैस स्मार्टफोंस के बारे में

Updated on 12-Dec-2018
HIGHLIGHTS

अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं जो बड़ी डिस्प्ले के साथ आता हो तो इस लिस्ट पर गौर कर सकते हैं।

स्मार्टफोन खरीदने के दौरान हर यूज़र की एक अलग ज़रूरत होती है। अगर आप एक बड़ी डिस्प्ले वाले फोन की तलाश कर रहे हैं तो यह लिस्ट आपके काफी काम आ सकती है। हमने एक लिस्ट तैयार की है जिसमें उन स्मार्टफोंस को शामिल किया गया है जो बड़ी स्क्रीन के साथ आते हैं, ये स्मार्टफोंस बड़ी स्क्रीन के अलावा, वाइब्रेंट कलर्स और बढ़िया परफॉरमेंस ऑफर करते हैं।

Vivo NEX

Vivo NEX पहला एज-टू-एज पैनल ऑफर करता है और यह मोटराइज्द फ्रंट कैमरा के साथ आता है जो बॉडी को ज़रूरत पड़ने पर ऊपर करता है और ज़रूरत न पड़ने पर वापिस ले आता है। डिवाइस में 6.59 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो फुल HD रेज़ोल्यूशन के साथ आता हैडिवाइस में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

iPhone XS Max

नए iPhone XS Max में 6.5 इंच की OLED सुपर रेटिना डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 2668×1242 पिक्सल है और यह HDR10 सपोर्ट के साथ आता है तथा 3D टच सपोर्ट करता है। iPhone XS Max को स्टेनलेस स्टील से बनाया गया है।

Samsung Galaxy Note 9

Samsung Galaxy Note 9 में 6.4 इंच की QHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो एक इंफिनिटी डिस्प्ले है और इसका रेजोल्यूशन 2960 x 1440 पिक्सल है। डिवाइस मे किनारे पर डेडीकटेड बिक्स्बी बटन भी दिया गया है। जो कंपनी का वॉइस बेस्ड असिस्टेंट है, कुछ नए सुधारों के साथ आया है। डिवाइस को चार रंगों, ओशेयन ब्लू, लैवेंडर पर्पल, मेटैलिक कॉपर ओर मिडनाइट ब्लाक रंगों मे पेश किया गया है।

Oppo Find X

Oppo Find X स्मार्टफोन को 6.42-इंच की एक AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, Oppo Find X  को कंपनी की ओर से 2340×1080 पिक्सल की 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली स्क्रीन से लैस किया गया है। इसके अलावा इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 93.8 फीसदी है। फोन को एक एल्युमीनियम फ्रेम के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इसके फ्रंट और बैक पर आपको गोरिला ग्लास का प्रोटेक्शन मिल रहा है। 

Samsung Galaxy Note 8

इसमें 6.3 इंच की इनफिनिटी डिस्प्ले दी गई है जो 18.5:9 के एस्पेक्ट रेश्यो के साथ आती है। यह डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस फोन है। कंपनी का दावा है कि 30 मिनट तक 1.5 मीटर गहरे पानी में रहने के बाद भी इस फोन को कोई नुकसान नहीं होगा। इसके अलावा फोन में आइरिस स्कैनर और फेस रिकोग्निशन फीचर भी मौजूद है। 

Samsung Galaxy S9+

Samsung Galaxy S9+  में 6.2-इंच की क्वाड HD+ कर्व्ड सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है। यह फोन IP68 सर्टिफाइड है और डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन के फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा दिया गया है।

Oppo F9 Pro

Oppo F9 Pro में 6.3 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 90.8% है। इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है और यह वॉटर ड्रॉप नौच डिज़ाइन के साथ आता है। F9 Pro में मौजूद नौच में 25MP का फ्रंट कैमरा, इयरपीस और लाइट-सेंसर दिया गया है। F9 Pro का बैक पैनल कलर्ड है। Oppo का दावा है कि फोन को पूरा ग्रेडिएंट डिज़ाइन दिया गया है, जिसके लिए ग्रेडिएंट स्प्रेइंग तकनीक का उपयोग किया गया है। F9 Pro तीन ग्रेडिएंट कलर सनराइज़ रेड, ट्वाईलाईट ब्लू और स्टैरी पर्पल में उपलब्ध होगा।

Samsung Galaxy A8 Star

Samsung Galaxy A8 Star में 6.3 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 SoC ओक्टा कोर CPU से लैस है जिसके चार कोर्स 2.2GHz की स्पीड पर क्लोक्ड हैं और बाकी चार कोर्स 1.8GHz की पर क्लोक्ड हैं। डिवाइस में 6GB रैम और 64GB स्टोरेज दिय गया है तथा इसके स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के ज़रिए बढ़ाया भी जा सकता है।

Xiaomi Mi Max 2

Mi Max 2 में 6.44 इंच की फुल HD IPS डिस्प्ले और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है। दोनों ही वेरिएंट्स 4GB रैम से लैस हैं। Mi Max 2 को एल्युमीनियम यूनीबॉडी डिज़ाइन दिया गया है, इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जो Sony के IMX386 सेंसर के साथ आता है।

OnePlus 6T

OnePlus 6T में 6.41 इंच की ऑप्टिक AMOLED 19.5:9 डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 2340 x 1080p पिक्सल है और इक्सी पिक्सल डेंसिटी 402 PPI है। स्क्रीन को नया कोर्निंग गोरिला ग्लास 6 प्रोटेक्शन दिया गया है और वनप्लस का कहना है कि नए नौच की बदौलत डिवाइस का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 86 प्रतिशत हो जाता है जो OnePlus 6 में 83.8 प्रतिशत था। OnePlus का कहना है कि कम्पनी ने डिस्प्ले के ब्राइटनेस लेवल, कलर एक्यूरेसी और कलर रेंज को और बेहतर बनाने पर भी काम किया है।

 

 

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :