क्या आप Rs 15000 से कम की कीमत में बड़ी बैटरी (battery) वाला स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं? अगर ऐसा है तो आपके पास बहुत से विकल्प मौजूद हैं। बाज़ार में बहुत से बजट फोंस (budget phones) ऐसे हैं जो बड़ी बैटरी के फोंस पेश करते हैं। ऐसे में इस तरह डिवाइस का चुनाव करना बहुत आसान हो जाता है खासकर जब आपको एक लंबी ड्यूरेशन तक चलने वाला डिवाइस चाहिए हो। अगर आप लंबे समय तक विडियो प्लेबैक, गेमिंग (gaming) आदि करते हैं तो ये स्मार्टफोंस (smartphones) आपको बहुत पसंद आएंगे। इसे भी पढ़ें: Xiaomi का रहा है इंडियन स्मार्टफोन बाजार पर राज, देखें कहाँ हैं दूसरे स्मार्टफोन ब्रांड्स
बड़ी बैटरी के कई सारे फायदे हैं, तो चलिए जानते हैं बेस्ट स्मार्टफोंस के बारे में जो आपको काफी पसंद आने वाले हैं।
Redmi Note 10 मोबाइल फोन में आपको तीन कलर ऑप्शन मिल रहे हैं, इसमें आपको एक्वा ग्रीन, शैडो ब्लैक और फ्रॉस्ट वाइट रंगों में ले सकते हैं। इसके अलावा फोन में आपको एक 6.43-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिल रही है। फोन में आपको गोरिला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिल रहा है। इसके अलावा आपको बता देते है कि फोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 678 प्रोसेसर मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको यह प्रोसेसर एक ओक्टा-कोर प्रोसेसर के तौर पर मिल रहा है, इसके अलवा फोन में आपको 6GB की रैम के साथ 128GB तक की स्टोरेज मिल रही है। फोन में आपको एक 5000mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है, जो फोन में एक 33W की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आती है। इसे भी पढ़ें: Redmi Note 10S को बेहद कम दाम में खरीद सकते हैं आज, जानें इस कीमत में कौन-सा फोन दे रहा है टक्कर
Realme Narzo 30 4G में 6.5 इंच की फुल HD+ 2400 x 1080 पिक्सल की डिस्प्ले दी गई है जिसकी रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन के टॉप पर पंच-होल नौच कटआउट दिया गया है जो टॉप लेफ्ट कोर्नर पर उपलब्ध है। इस कटआउट में सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन की मोटाई 9.4mm है और इसका वज़न 192 ग्राम है। Realme Narzo 30 4G में 5,000mAh की बैटरी मिल रही है और फोन के साथ 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल रहा है।
Galaxy F41 में 6.4 इंच की फुल HD प्लस सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है। फोन एक्सिनोस 9611 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है और इसे 6GB रैम व 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। डिवाइस के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पॉवर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है और डिवाइस ट्रिपल रियर कैमरा से लैस है। फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जबकि दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल और तीसरा 5 मेगापिक्सल का सेन्सर है। फोन के फ्रंट पर 32MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।
Redmi Note 10T 5G में 6.5 इंच की फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसमें 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 20:9 एस्पेक्ट रेश्यो है। शाओमी ने फोन में 5,000mAh की बैटरी दी है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है और फोन के साथ बॉक्स में 22.5W चार्जर दिया गया है। डुअल-सिम (नैनो) Redmi Note 10T 5G Android 11 पर MIUI के साथ चलता है। Redmi Note 10T 5G को 64GB और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लुटूथ v5.1, GPS/ A-GPS, इन्फ्रारेड (IR) ब्लास्टर, NFC, USB टाइप-C, और 3.5mm हैडफोन जैक दिया गया है। इसे भी पढ़ें: शाओमी ने बेहद सस्ते फोंस को किया महंगा, जानें क्या है नई कीमत
POCO M3 मोबाइल फोन में आपको एक 6.53-इंच की एक FHD+ डिस्प्ले मिल रही है, इसके अलावा आपको इसी डिस्प्ले पर एक वाटरड्राप नौच भी नजर आने वाला है, जो सेल्फी के लिए POCO M3 स्मार्टफोन में मौजूद है। यह लेटेस्ट मोबाइल फोन POCO M3 इंडिया में गोरिला ग्लास 3 के प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसके अलावा आपको बता देते है कि POCO M3 मोबाइल फोन में एक 18W की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली एक 6000mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है। पोको का कहना है कि इस बैटरी को 40 घंटे की कालिंग, 196 घंटों के म्यूजिक प्लेबैक और 17 घंटों की विडियो आदि देखने के लिए आसानी से इस्तेमाल में लिया जा सकता है।