इस समय स्मार्टफोन बाज़ार में सबसे अधिक एंड्राइड स्मार्टफोंस की डिमांड रहती है। हाल ही में कई एंड्राइड फ्लैगशिप स्मार्टफोंस 6GB DDR4 रैम के साथ लॉन्च हुए हैं जो कि कई नोर्मल लैपटॉप में आने वाली रैम के समान है। दूसरी ओर बात करें डिस्प्ले के रेज़ोल्यूशन की तो अब भी घरों पर मौजूद टेलीविज़न का रेज़ोल्यूशन फुल HD होता है, जबकि कई स्मार्टफोंस को 2K रेज़ोल्यूशन तो कुछ को 4K स्क्रीन रेज़ोल्यूशन के साथ पेश किया जा चुका है। कैमरा क्वालिटी को भी बड़े स्तर पर बदला गया है और हर एक नए स्मार्टफोन के साथ इसे बेहतर बनाया जा रहा है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए बाज़ार में कई अच्छे विकल्प मौजूद हैं। हमने एक लिस्ट तैयार की है जिसमें बेस्ट बेस्ट एंड्राइड फोंस को शामिल किया गया है। ये स्मार्टफोंस अच्छी परफॉरमेंस और फीचर्स ऑफर करते हैं।
Note 9 में 6.4 इंच की QHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो एक इंफिनिटी डिस्प्ले है और इसका रेजोल्यूशन 2960 x 1440 पिक्सल है। डिवाइस मे किनारे पर डेडीकटेड बिक्स्बी बटन भी दिया गया है। अन्य Galaxy Note लाइनअप की तरह यह डिवाइस भी S पेन के साथ आता है। S पेन मे ब्लुटूथ कन्नेक्टिविटी को शामिल किया गया है। Note 9 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रॉसेसर और 8GB रैम से लैस है। भारतीय वर्जन मे एक्सिनोस 9810 प्रॉसेसर मौजूद है। यह सैमसंग का पहला ऐसा फोन है जिसे 512 GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है, और इसके स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड द्वारा 512 GB तक बढ़ाया भी जा सकता है। डिवाइस में 4,000mAh की बैटरी मौजूद है जो फास्ट चार्जिंग ओर फास्ट वायर्लेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।
अगर हम डिस्प्ले से शुरुआत करें तो आपको बता देते हैं कि सैमसंग गैलेक्सी S9 Plus मोबाइल फोन में आपको एक 6.2-इंच की क्वाड HD+ डिस्प्ले दी गई है, इसका रेजोल्यूशन 1440×2960 पिक्सल है। अगर हम सैमसंग गैलेक्सी S9 Plus मोबाइल फोन की चर्चा करें तो इस मोबाइल फोन को Exynos 9810 ओक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस करके लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इस मोबाइल फोन को आप भारत में तीन अलग अलग रैम और स्टोरेज वैरिएंट में ले सकते हैं।
इस स्मार्टफोन में 6.1 फुल HD+ OLED फुल व्यू डिस्प्ले मौजूद है और डिवाइस के फ्रंट पर होम बटन मौजूद है। Huawei P20 Pro में मौजूद ट्रिपल कैमरा 40 MP RGB 1/1.7-इंच सेंसर, 20 MP मोनोक्रोम सेंसर और 8MP टेलीफ़ोटो लेंस से लैस है। डिवाइस के फ्रंट पर 24.8MP का कैमरा दिया गया है जो 3D पोर्ट्रेट लाइट इफ़ेक्ट सपोर्ट करता है। यह डिवाइस 360 फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है जो कि सेकंड्स में डिवाइस को अनलॉक कर सकता है। इसके अलावा डिवाइस में 4000mAh की बैटरी मौजूद है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो पिक्सल 3 में 5.5 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले मौजूद है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। Pixel 3 में 12 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है जो यूजर एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए नाईट साइट, प्ले ग्राउंड और सुपर रेस ज़ूम जैसे फीचर्स के साथ आता है। डिवाइस के फ्रंट पर दो कैमरा मोड्यूल दी गए हैं, जिनमें से एक नार्मल लेंस है और दूसरा वाइड-एंगल लेंस है। डिवाइस के फ्रंट पर दो 8 मेगापिक्सल के सेंसर्स मौजूद हैं।
यह एक वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट फोन है जो QHD डॉल्बी विज़न सर्टिफाइड डिस्प्ले से लैस है और 40,000 रूपये की श्रेणी में यह एक अच्छा विकल्प है। इस बेस्ट एंड्राइड फोन की लिस्ट में यह फोन पांचवे स्थान पर है।
Pixel 2 XL में 6 इंच की क्वैड HD+ OLED डिस्प्ले दी गई है और यह फोन क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट से लैस हैं। Pixel 2 XL में 12MP का रियर कैमरा दिया गया है जो f/1.8 अपर्चर, डुअल पिक्सल ऑटोफोकस और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ आता है। इसके फ्रंट पर 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
OnePlus 6T में 6.41 इंच की ऑप्टिक AMOLED 19.5:9 डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 2340 x 1080p पिक्सल है और इक्सी पिक्सल डेंसिटी 402 PPI है। स्क्रीन को नया कोर्निंग गोरिला ग्लास 6 प्रोटेक्शन दिया गया है और वनप्लस का कहना है कि नए नौच की बदौलत डिवाइस का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 86 प्रतिशत हो जाता है जो OnePlus 6 में 83.8 प्रतिशत था। OnePlus का कहना है कि कम्पनी ने डिस्प्ले के ब्राइटनेस लेवल, कलर एक्यूरेसी और कलर रेंज को और बेहतर बनाने पर भी काम किया है।
इस डिवाइस को एक 6.2-इंच की FHD+ एज-टू-एज नौच स्क्रीन के साथ लॉन्च किया गया है, यह 1080×2246 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आई है। फोन की इस डिस्प्ले के आस्पेक्ट रेश्यो की अगर बात करें तो यह 19:9 है। फोन में क्वालकॉम की ओर से स्नेपड्रैगन 845 चिपसेट को शामिल किया गया है। इस डिवाइस में आपको ड्यूल कैमरा मिल रहा है, तो आपको बता देते हैं कि इस डिवाइस में आपको एक 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा आपको इसमें एक 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा भी मिल रहा है। फोन में एक 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। इसके अलावा इसमें एक 3,300mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है। जो फ़ास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। यह डिवाइस एंड्राइड Oreo पर कम करता है जो ZenUI पर आधारित है। फोन में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक फीचर भी मिल रहा है।
अगर स्पेक्स की चर्चा करें तो इस डिवाइस को कंपनी की ओर से 5.84-इंच की FHD+ LCD 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें नौच डिजाईन भी आपको मिल रहा है। फोन को 6GB की रैम के साथ EMUI 8.1 पर आधारित एंड्राइड Oreo के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा फोन में एक 3,400mAh क्षमता की बड़ी बैटरी फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है। फोन में एक 24-मेगापिक्सल का प्राइमरी और 16-मेगापिक्सल का एक सेकेंडरी कैमरा मिल रहा है। साथ ही फोन में एक 24-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है।
Samsung Galaxy S8 एक बढ़िया डिज़ाइन के साथ आता है और यह एक्सिनोस 8895 SoC से लैस है जो 10nm प्रोसेस पर तैयार किया गया है। Galaxy S8 उन यूज़र्स के लिए बेस्ट विकल्प है जो बढ़िया लुक वाला फोन खरीदना चाह रहे हैं। कैमरा के मामले में भी यह स्मार्टफोन अच्छा परफॉर्म करता है।