Rs 10000 के आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

Updated on 09-Mar-2020
HIGHLIGHTS

हम देख रहे हैं कि मार्च महीने की शुरुआत हो चुकी है, इसी महीने में Holi भी है

अब अगर आप इस महीने में कुछ ऐसे स्मार्टफोंस को खरीदना चाहते हैं जो कम कीमत यानी Rs 10,000 के अंदर आते हैं लेकिन अपने स्पेक्स के चलते बेस्ट हैं

आज हम आपको Rs 10000 के अंदर आने वाले बेस्ट स्मार्टफोंस के बारे में बताने वाले हैं

लगभग हर महीने नए और बेहतर स्मार्टफोन आने के साथ, आपके बजट के लिए एक ही फोन का चयन करना बेहद ही थकाऊ और पकाऊ काम हो जाता है। 2019 के अंत तक, हमने बजट उपकरणों की एक सूची तैयार की, जो कि सेगमेंट में हमने देखी गई प्रवृत्ति पर चर्चा करते हुए बाकी हिस्सों से बाहर निकलने में कामयाब रहे। मार्च की शुरुआत के साथ, चुनने के लिए और भी अधिक देविदे हमारे सामने हैं, इसलिए यहां अब हम पैसे फोन के लिए सर्वोत्तम मूल्य की सूची के साथ हैं जिनकी कीमत 10,000 रुपये से कम है।

Realme 5s

फोन में आपको एक क्वाड-कैमरा सेटअप मिल रहा है, यह इस कीमत में सबसे सस्ता फोन है जो इस कैमरा के साथ आया है। फोन में फोटो आदि में सुधार करने को लेकर इसमें एक 48MP का कैमरा सेंसर दिया गया है जो GM1 सेंसर है, इसके अलावा यह 6P लेंस और f/1.8 अपर्चर से भी लैस है। 4X की क्लैरिटी भी आपको इस मोबाइल फोन के कैमरा में मिलती है। फोन में आपको पोर्टेट लें भी मिल रहा है, इसके अलावा इसमें आपको एक वाइड-एंगल कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा इसमें आपको एक मैक्रो लेंस भी मिल रहा है। फोन में एक 5000mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है।

फोन में आपको स्नेपड्रैगन 665 चिपसेट मिल रहा है। फोन में आपको एक 6.5-इंच की मिनी ड्राप डिस्प्ले मिल रही है, इस मोबाइल फोन को दो अलग अलग वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। कीमत की बात करें तो 4GB रैम और 64GB मॉडल को Rs 9,999 की कीमत में लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इस मोबाइल फोन को 4GB रैम और 128GB मॉडल में Rs 10,999 में खरीद सकते हैं।

Redmi Note 8

Redmi Note 8 के स्पेक्स की बात करें तो कम्पनी ने डिवाइस को 6.3 इंच की फुल HD डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है और फोन को चार रंगों मूनलाइट वाइट, कॉस्मिक पर्पल, स्पेस ब्लैक और नेप्ट्यून ब्लू विकल्पों में लॉन्च किया गया है। डिवाइस को औरा फ्लूइड डिज़ाइन के साथ उतारा गया है और साथ ही phone को P2i स्प्लैश प्रुफ कोटिंग दी गई है। कैमरा की बात करें तो फोन में क्वाड कैमरा मिल रहा है जिसमें एक 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है, दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल, तीसरा और चौथा कैमरा 2 मेगापिक्सल के लेंस हैं। सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा मिल रहा है।

Redmi Note 8 को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ लाया गया है जिसे एड्रेनो 610 GPU के साथ पेयर किया गया है और फोन को 4GB तथा 6GB LPDDR4X RAM और 64GB तथा 128GB स्टोरेज के साथ उतारा गया है। फोन में डेडिकेटेड माइक्रो SD कार्ड सपोर्ट मिल रहा है जिसके ज़रिए स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।

Vivo U10

Vivo U10 को 6.35 इंच की HD+ IPS डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है और डिवाइस दो रंगों इलेक्ट्रिक ब्लू और थंडर ब्लैक विकल्प में पेश किया जा रहा है। इसके अलावा फोन में 5000mah की बैटरी दी गई है जो 18w फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Smartphone को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665AIE प्रोसेसर द्वारा संचालित किया गया है और गेमिंग परफॉरमेंस को बढ़ाने के लिए फोन में अल्ट्रा गेम मोड को भी शामिल किया गया है, साथ ही फोन में डार्क मोड भी मिल रहा है। बात करें कैमरा डिपार्टमेंट की तो फोन के बैक पर AI ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमें के 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है तथा दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर भी शामिल किया गया है। फोन के फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy M30

सैमसंग गैलेक्सी M30 में आपको 6.4-inch full HD+ Super AMOLED डिस्प्ले के साथ Infinity-U नॉच मिलता है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर रन करता है। इसमें आपको Exynos 7904 octa-core SoC मिलता है। फोन माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट के साथ आता है। ऑप्टिक्स में फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें एक 13मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। वहीँ दूसरा और तीसरा सेंसर 5-5 मेगापिक्सल का है। स्मार्टफोन 15W फास्ट चार्जर के साथ आता है।

फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक का फीचर है। कनेक्विविटी के लिए फोन में ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट, GPS, Wi-Fi और 4G LTE जैसे फीचर्स मौजूद हैं।

Motorola One Action

Motorola One Action 6.3 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले के साथ आया है और इसका रेज़ोल्यूशन 1080×2520 पिक्सल है।  यह IPS सिनेमा विज़न डिस्प्ले है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 21:9 है। फोन को ओक्टा-कोर सैमसंग एक्सिनोस 9609 SoC के साथ लॉन्च किया गया है। प्रोसेसर को Mali G72 MP3 GPU और 4GB रैम के साथ पेयर किया गया है। स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। कैमरा सेटअप में 16 मेगापिक्सल का एक्शन कैमरा सेंसर 2 माइक्रोन पिक्सल साइज़ और f/2.2 लेंस के साथ रखा गया है।  दूसरा 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर f/1.8 लेंस के साथ आया है और तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है जो f/2.2 लेंस के साथ आया है। 

डिवाइस में दिया गया 16 मेगापिक्सल का कैमरा 4-इन-1 पिक्सल बिनिंग टेक का उपयोग कर के 4 मेगापिक्सल की तस्वीर डिलीवर करता है। Motorola One Action स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है जो 1.25-माइक्रोन पिक्सल साइज़ और f/2.0 लेंस का उपयोग करता है। Motorola One Action में 3,500mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करता है।

Nokia 6.1 Plus

Nokia 6.1 Plus को एज-टू-एज डिस्प्ले दी गई है। फोन में 5.8 इंच की FHD+ (2280×1080) डिस्प्ले दी गई है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है और यह हाई स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो ऑफर करती है। डिवाइसेज के फ्रंट और बैक पर गोरिला ग्लास 3 दिया गया है और ये ग्लोस मिडनाईट ब्लू, ग्लोस ब्लैक और ग्लोस वाइट कलर में उपलब्ध होंगे।

Nokia 6.1 Plus के बैक पर 16 और 5 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा दिया गया है, वहीं डिवाइस के फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और इसका अपर्चर f/2.0 है। कैमरा को AI सपोर्ट भी दिया गया है जो तस्वीर की क्वालिटी और बोकेह इफ़ेक्ट में सुधर करता है। डुअल सिम Nokia 6.1 Plus में  3,060mAh की बैटरी दी गई है जो USB टाइप-C के ज़रिए फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Redmi Note 7 Pro

नोट 7 प्रो में 6.3 इंच की FHD+ डिस्प्ले मिल रही है, जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है और यह एक डॉट नौच डिस्प्ल है। डिस्प्ले को कोर्निंग गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है और डिवाइस रिफ्लेक्टिव ग्लास डिज़ाइन के साथ आया है। Redmi Note 7 Pro को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 के साथ लॉन्च किया गया है जो कि Kyro 460 ओक्टा-कोर प्रोसेसर है। प्रोसेसर को एड्रेनो 612 GPU के साथ पेयर किया गया है।

Redmi Note 7 Pro में 4000 mAh की बैटरी दी गई है जो कि क्विक चार्ज 4 (18W) सपोर्ट करती है और Redmi सीरीज़ के किसी फोन में पहली बार क्विक चार्ज 4 को एड किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में टाइप-C पोर्ट को शामिल किया गया है।

ऑप्टिक्स की बात करें तो स्मार्टफोन के बैक पर 48+5 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा मिल रहा है। 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर Sony IMX586 सेंसर है और इसका अपर्चर f/1.79 है, 5 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा डेप्थ सेंसर है जो पोर्ट्रेट शॉट्स लेने के काम आएगा। र्टफोन के फ्रंट पर 13mp का AI कैमरा मिल रहा है। डिवाइस में फेस अनलॉक सपोर्ट भी दिया गया है।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :