5,000 रूपये में बेस्ट 4G स्मार्टफ़ोन की आपकी तलाशा ख़त्म होती है यहाँ

5,000 रूपये में बेस्ट 4G स्मार्टफ़ोन की आपकी तलाशा ख़त्म होती है यहाँ
HIGHLIGHTS

हम यहाँ आपको कुछ ऐसे 4G स्मार्टफोंस के बारे में बता रहे हैं जो सिर्फ 5,000 की कीमत में आपको मिल जायेंगे और यह फोंस इस रेंज में बेस्ट हैं.

जब से बाज़ार में 4G नेटवर्क का विस्तार हुआ है, तब से ही बाज़ार में 4G स्मार्टफोंस की काफी मांग बढ़ी है. लेकिन पहले सिर्फ 10,000 रूपये की कीमत में ही कोई अच्छा 4G स्मार्टफ़ोन मिल पता था, लेकिन अब हाल के समय में कई कंपनियों ने अपने कुछ अच्छे डिवाइसेस सस्ते में पेश किये हैं. ऐसे में आज हम यहाँ आपको कुछ ऐसे 4G स्मार्टफोंस के बारे में बता रहे हैं जो सिर्फ 5,000 की कीमत में आपको मिल जायेंगे और यह फोंस इस रेंज में बेस्ट हैं.

Moto C

यह फ़ोन भी बाज़ार में 5000 के अन्दर मिल जायेगा. इसमें 4G VoLTE फीचर के साथ ही 1GB की रैम, 8GB की स्टोरेज, 5MP रियर और 2MP फ्रंट कैमरा मिलता है. यह 2350mAh की बैटरी से लैस है और यह एंड्राइड 7.0 पर काम करता है.

Micromax Bharat 4

5000 रूपये की कीमत में इस फ़ोन को भी ख़रीदा जा सकता है. इसमें 3GB रैम के साथ ही 16GB की स्टोरेज दी गई है. यह 5MP के रियर और 5MP के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस है. इसमें 2500mAh की बैटरी भी मौजूद है.

10.or D

यह फ़ोन अभी बाज़ार में बिलकुल नया है. इसमें 5.2-इंच की डिस्प्ले के साथ ही स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर भी मिलता है. इसमें 2GB की रैम के साथ ही 16GB की स्टोरेज भी मिलती है. यह 13MP के रियर और 5MP के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस है. इसमें 3500mAh की बैटरी भी मिलती है.

Xiaomi Redmi 5A

इसको अभी हाल ही में बाज़ार में पेश किया गया है. इसमें 4G VoLTE फीचर के साथ ही 5-इंच की डिस्प्ले, 2GB रैम, 16GB स्टोरेज, 13MP रियर और 5MP फ्रंट फेसिंग कैमरे के साथ ही 3000mAh की बैटरी भी मिलती है.

Xolo Era 1X Pro 

इसमें 5-इंच की डिस्प्ले के साथ ही 2GB की रैम मिलती है. यह 16GB की स्टोरेज भी देता है. इसमें 8MP का रियर और 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिलता है. यह 2500mAh की बैटरी से लैस है.

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo