बेंचमार्क लिस्टिंग से हुआ खुलासा वनप्लस 3 में मौजूद होगी 6GB की रैम
इस फ़ोन में SD820 चिपसेट, 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद होगा. यह फ़ोन एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो पर काम करता है.
अभी लगभग एक महीने पहले ही वनप्लस 3 स्मार्टफ़ोन को AnTuTu लिस्टिंग में देखा गया था, अब वनप्लस 3 स्मार्टफ़ोन को कई बेंचमार्क वेबसाइट पर देखा गया है. यह गीकबेंच और GFXबेंच पर भी नज़र आया है. अब गीकबेंच के लिस्टिंग से खुलासा हुआ है कि इस फ़ोन में 6GB की रैम मौजूद होगी.
इसके साथ ही जानकारी मिली है कि इस फ़ोन में SD820 चिपसेट, 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद होगा. यह फ़ोन एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो पर काम करता है. इस फ़ोन में एक फुल HD रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले मौजूद होगी, डिस्प्ले का साइज़ 5-इंच होगा, इससे पहले सामने आये लीक्स में कहा गया था कि, इस फ़ोन में 5.5-इंच की डिस्प्ले मौजूद हो सकती है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Dell Latitude 7275 Hands on Hindi Video
वैसे बता दें कि अभी इस फ़ोन के बारे में कंपनी की ओर से कुछ भी नहीं कहा गया है. वैसे कई और लीक्स के अनुसार, इस फ़ोन को कंपनी 28 मई को पेश कर सकती है.
इसे भी देखें: HTC डिजायर 830 स्मार्टफ़ोन की इमेज और स्पेक्स लीक
इसे भी देखें: iPhone 7 को लेकर सामने आया नया ख़ुलासा, टच होम बटन के साथ होगा वाटरप्रूफ