Xiaomi Mi A2 स्मार्टफोन को 24 जुलाई को स्पेन में लॉन्च किया जाना है, यह डिवाइस Mi A1 की जगह लेगा और कहा जा रहा है कि यह एक ऐंड्रॉयड वन फोन होगा।
Before official launch Xiaomi Mi A2 appeared on online retailer website: 24 जुलाई को स्पेन में आयोजित होने वाले इवेंट में Xiaomi Mi A2 स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है और लॉन्च से पहले ही वैसे तो डिवाइस के बारे में कई जानकारी सामने आ चुकी हैं और अब कुछ ऑनलाइन रिटेलर्स ने स्मार्टफोन को कीमत और स्पेसिफिकेशंस के साथ वेबसाइट पर लिस्टेड किया है।
Xiaomi Mi A2 को इससे पहले पोलैंड और रोमानिया की ई-रिटेलर वेबसाइट पर देखा गया था और अब चीन और ब्रिटेन के रिटेलस ने डिवाइस को लिस्टेड किया है और साथ ही दोनों रिटेलर्स डिवाइस के लिए प्री-ऑर्डर भी रिसीव कर रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि, दोनों वेबसाइट्स पर केवल Mi A2 स्मार्टफोन को ही लिस्टेड किया गया है, जबकि Mi A2 Lite को नहीं देखा गया है।
UK के ई ग्लोबल सेंट्रल और चीन के Banggood स्टोर ने Xiaomi Mi A2 के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को लिस्टेड किया है। UK की वेबसाइट पर डिवाइस की कीमत £209.99 (लगभग Rs 19,000) रखी गई है और दावा किया गया है कि ये कीमत 13 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद है। वहीं चीन की वेबसाइट पर डिवाइस की कीमत Rs 16,105 दिखाई गई है, जो Rs 18,907.05 से कम की गई है।
शाओमी Mi A2 खास फोन एक ऐंड्रॉयड वन फोन हो सकता है। जिसमें 5.99 इंच फुल HD+1080×2160 पिक्सल डिस्प्ले होगी। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर और 4 GB रैम मौजूद हो सकती है। हैंडसेट को 32 GB, 64 GB और 128 GB इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया जा सकता है।
कैमरे की बात करें तो, Mi A2 में वर्टिकल डिज़ाइन वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा और दोनों सेंसर 12 और 20 मेगापिक्सल के सेंसर्स का मेल होंगें। फोन में फ्रंट की तरफ, 20 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा होगा। फोन की पॉवर बैटरी की बात करें तो ये 3010 mAh की बैटरी होगी जो क्विक चार्ज 3.0 टेक्नॉलजी के साथ आएगी। कनेक्टिविटी फीचर में 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0 और USB टाइप-C पोर्ट दिए जाने की उम्मीदें है।