अब स्कूल में बच्चे नहीं ले जा पाएंगे स्मार्टफोन
CBSE ने जारी किए निर्देश
डिजिटल इंडिया के दौर में बच्चों में इंटरनेट और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का क्रेज बढ़ता जा रहा है, जो कई मायनों में बच्चों के लिए नुकसानदेह भी साबित हो रहा है. इसी के मद्देनजर CBSE सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन ने स्कूलों के लिए गाइडलाइंस जारी किए हैं. Flipkart और Amzaon इन प्रोडक्ट्स पर दे रहे हैं आज डिस्काउंट
अब स्कूल में स्टूडेंट के लिए आई पैड, स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाना बैन होगा. CBSE का निर्देश है कि बच्चों को इंटरनेट के सेफ इस्तेमाल के बारे में बताया जाए और ये तय किया जाए कि बच्चे स्कूल में इंटरनेट या किसी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का गलत इस्तेमाल ना करें.
इंटरनेट और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के इस्तेमाल को लेकर CBSE के सर्कुलर में कहा गया है:
स्कूल ये तय करे कि स्मार्टफोन, टैबलेट, आइपैड, लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बिना इजाजत स्कूल में नहीं लाए जा सकें
स्कूली बसों में भी इंटरनेट से चलने वाले सभी गैजेट्स प्रतिबंधित होंगे
स्कूलों के कंप्यूटर लैब में इंटरनेट कंटेंट की समीक्षा करने और छात्रों को लिमिटेड इंटरनेट एक्सेस देने की बात कही गई है
उम्र के हिसाब से ही छात्रों को वेबसाइट एक्सेस देने की बात कही गई है
निगरानी रखने के लिए कंप्यूटर लैब में फायर वॉल्स और लाइसेंसी सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने का निर्देश दिया गया है
टीचर्स के जरिए स्टूडेंट्स को इंटरनेट के फायदे-नुकसान के बारे में भी बताने के निर्देश दिए गए हैं
हालांकि बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए ये निर्देश भी दिया गया है कि हर स्कूल बस में मोबाइल फोन उपलब्ध कराया जाना चाहिए ताकि इमरजेंसी में काम आ सके. पर वो मोबाइल फोन बिना इंटरनेट और डाटा फैसिलिटी के होना चाहिए. CBSE अपने गाइडलाइंस को लेकर काफी सख्त है और निर्देशों का पालन ना होने पर स्कूलों पर कार्रवाई की बात भी कही गई है.
Flipkart और Amzaon इन प्रोडक्ट्स पर दे रहे हैं आज डिस्काउंट