ZTE Axon 7 को मिला नया OTA अपडेट

Updated on 01-Sep-2017
HIGHLIGHTS

इस नए अपडेट में ZTE Axon 7 को मल्टी यूज़र सपोर्ट और क्विक सेटिंग टाइल सपोर्ट मिले हैं.

अगर आप ZTE Axon 7 इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप जानकर खुश होंगें कि ZTE Axon 7 को OTA अपडेट में कई इम्प्रूवमेंट्स और फीचर्स मिले हैं. हम इस लिस्ट में इन सभी फीचर्स की जानकारी दे रहे हैं. Flipkart की आज की सेल (1 सितम्बर 2017)

  • मल्टी यूज़र सपोर्ट को शामिल किया गया है.
  • बेहतर डेड्रीम परफॉरमेंस.
  • बेहतर बैटरी एफिशिएंसी.
  • क्विक सेटिंग टाइल्स सपोर्ट शामिल किया गया है.
  • नाईट मॉड को ऐडजस्टेबल स्केल के साथ अपडेट किया गया है.
  • कॉल के दौरान नोटिफिकेशन आने के लिए मॉडिफाइड टोन.
  • गूगल प्ले स्टोर द्वारा Hiya ऐप को अपडेट किया जा सकता है.
  • एंड्राइड पे इशू सोल्व (आइसोलेटेड 6GB/128GB वर्जन) किया गया है.
  • 1 अगस्त 2017 का गूगल सिक्योरिटी पैच अपडेट दिया गया है.

इस अपडेट में मल्टी यूज़र सपोर्ट फीचर भी शामिल किया गया है, जिसके द्वारा आप अपनी जानकारी को निजी रख सकते हैं या अपने बच्चों के लिए एक अलग प्रोफाइल बना सकते हैं. साथ ही, इसमें आपको क्विक सेटिंग्स टाइल सपोर्ट भी मिल रहा है और 6GB / 128GB वेरिएंट के साथ एंड्रॉइड पे बेजोड़ता का समाधान भी किया गया है।

साथ ही आपको इस अपडेट में 1, अगस्त  2017 के लिए गूगल का सिक्योरिटी पैच भी मिल रहा है, हालाँकि यह अब काफी लेट है क्योंकि सितम्बर शुरू हो चुका है.

Flipkart की आज की सेल (1 सितम्बर 2017)

सोर्स

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :