ओप्पो F1s दिवाली लिमिटेड एडिशन आज से होगा नीलामी के लिए उपलब्ध
इस नीलामी से मिले पैसों को यूवीकैन फाउंडेशन को दिया जायेगा.
ओप्पो F1s दिवाली लिमिटेड एडिशन की नीलामी आज से शुरू होगी, और यह नीलामी 12 अक्टूबर तक जारी रहेगी. इसके तहत सबसे बड़ी बोली लगाने वाले को ये 18K गोल्ड पैटर्न्स से बना ओप्पो F1s दिवाली लिमिटेड स्मार्टफ़ोन मिलेगा. इस नीलामी से मिलने वाले पैसों को यूवीकैन फाउंडेशन को दिया जाएगा. बता दें कि, इस फाउंडेशन को युवराज सिंह ने शुरू किया है. इसके साथ ही ओप्पो नीलामी से मिली रकम के बराबर राशि इस संस्था को देगा.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
ओप्पो F1s दिवाली लिमिटेड एडिशन में 5.5-इंच की HD IPS डिस्प्ले दी गई है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 720 पिक्सल है. और यह गोरिल्ला ग्लास 4 से प्रोटेक्टेड है. साथ ही इसमें 1.5GHz ओक्टा-कोर मीडियाटेक (MT6750) प्रोसेसर, माली T860 GPU और 3GB की रैम मौजूद है. स्टोरेज की अगर बात करें तो इसमें यूजर्स को 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिल रही है और स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया भी जा सकता है. इस फ़ोन में 3075mAh की बैटरी भी मौजूद है. इस फ़ोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है.
इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. रियर कैमरे के साथ LED फ़्लैश दी गई है. यह फ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 4G LTE का सपोर्ट भी मौजूद है. यह GPS, वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो USB पोर्ट जैसे फीचर्स से भी लैस है. इसका वजन 160 ग्राम है.
इसे भी देखें: इंटेक्स एक्वा इको 3G स्मार्टफ़ोन पेश, कीमत महज़ Rs. 2,400
इसे भी देखें: नोकिया D1C स्मार्टफ़ोन एनटूटू पर आया नज़र