आसुस जेनपॉवर (10050mAh पॉवर बैंक) लॉन्च, कीमत Rs. 1,499

Updated on 12-May-2015
HIGHLIGHTS

श्याओमी और वनप्लस वन के बाद, आसुस ने भी अपना हाई क्षमता वाला पॉवर बैंक, जेनपॉवर भारत में लॉन्च किया है.

आसुस ने अपना पॉवर बैंक जेनपॉवर भारत में लॉन्च किया है. इसकी शुरूआती कीमत लगभग Rs. 1,499 है, यह नया पॉवर बैंक आपको सिल्वर, पिंक, ब्लू, गोल्ड और ब्लैक वैरिएंट्स में आपको आसानी से मिल जाएगा. आसुस का यह नया पॉवर बैंक 15 मई से आसुस स्टोर्स और फ्लिप्कार्ट से मिलना आरम्भ हो जाएगा.

आसुस के इस जेनपॉवर का वजन मात्र 215 ग्राम है, और कम्पनी का कहना है कि यह पॉवर बैंक एक क्रेडिट कार्ड के जितना ही है. और अगर इसकी क्षमता की बात करें तो यह आपको 10050mAh की क्षमता के साथ मिल रहा है. यह विभिन्न कैपेसिटी और विभिन्न क्षमता के डिवाइस में सपोर्ट कर सकता है. आसुस ने एक रिलीज़ में कहा कि, “इस द्वारा आप एक स्मार्टफ़ोन जिसकी बैटरी 1500, 2000, 2500 और 3000mAh की हो उसे 4 बार, 3 बार, 2.5 बार और 2 बार आसानी से चार्ज कर सकता है. इसके अलावा यह एक टेबलेट जिसकी क्षमता 4000 mAh, 4500mAh और 5000mAh हो उन्हें 1.5बार, 1.2 बार और 1.1 बार चार्ज कर सकता है.”

आसुस का यह नया जेनपॉवर, जेनपॉवर बम्पर के साथ आ रहा है, जो इसे अधिक प्रोटेक्शन प्रदान करता है गिरने से बचने और बाकी चीजों से बचाने के लिए. इसके साथ ही यह आपको हाई-स्पीड, हाई-एफिशिएंसी चार्जिंग लगभग 2.4ए प्रदान करता है. इसके साथ ही इसमें पॉवर सेफ तकनीक है जो टेम्परेचर को कंट्रोल करती है. इसके साथ ही वोल्टेज के इनपुट और आउटपुट को भी कंट्रोल करती है. इसके साथ ही इसे शोर्ट सर्किट्स से भी बचाती है.

वनप्लस वन के 10,000mAh के पॉवर बैंक को लांच करने के कुछ समय बाद ही आसुस ने अपना पॉवर बैंक लॉन्च किया है. वनप्लस वन के इस पॉवरबैंक की कीमत लगभग Rs. 1,399 थी. इसके साथ ही पॉवर बैंक में 10,000mAh की क्षमता के साथ आपको इस पॉवर बैंक में इनपुट: 5V/2A; चार्जिंग टाइम: 5.5 घंटे, ड्यूल यूएसबी पोर्ट्स (5V/2A) एक समय में दो बैटरी चार्ज करने के लिए, इसके साथ ही इसमें आपको बैटरी इंडिकेटर भी मिल रहा है. और साथ ही आपको 1 साल की वारंटी भी इसके साथ मिल रही है.

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech.

Connect On :