आसुस जेनपैड Z8 में मौजूद हो सकती है 8-इंच की डिस्प्ले
इसमें 2GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. स्टोरेज को बढ़ाया भी जा सकता है. इसके आलावा इस डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 1.8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है.
आसुस जल्द ही बाज़ार में अपना नया टैबलेट पेश कर सकती है. दरअसल एक नए लीक के जरिये आसुस का एक टैबलेट सामने आया है, इस टैबलेट को जेनपैड Z8 माना जा रहा है. इस नए लीक को @evleaks ने शेयर किया है. इस लीक में एक इमेज को भी पोस्ट किया गया है. साथ ही इस डिवाइस के कुछ स्पेक्स भी इस लीक भी दिए गए हैं.
Asus Zenpad Z8 for VZW: Snapdragon 650, 8", 1536 x 2048, 2GB/16GB, 8MP/1.8MP, microSD pic.twitter.com/7SOcCQWG7O
— Evan Blass (@evleaks) May 28, 2016
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video
इस लीक के अनुसार, इस टैबलेट में स्नेपड्रैगन 650 प्रोसेसर मौजूद है. साथ ही इसमें 8-इंच की डिस्प्ले भी मौजूद है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1536×2048 पिक्सल है. इसमें 2GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. स्टोरेज को बढ़ाया भी जा सकता है. इसके आलावा इस डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 1.8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है.
@evleaks के अनुसार, अभी इस टैबलेट की लॉन्च डेट के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है. साथ ही इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में भी कोई भी बात नहीं बताई गई है.
इसे भी देखें: अब व्हाट्सऐप के जरिये ट्रांसफर करें पैसे ..!!!
इसे भी देखें: HTC वन M9+ प्राइम कैमरा एडिशन पेश, शानदार है इस स्मार्टफ़ोन का कैमरा