आसुस ज़ेनफोन 2 का 4GB रैम वाला वेरिएंट लॉन्च
आसुस ने अमेरिका में ज़ेनफोन 2 का 4 GB रैम और 16 GB इनबिल्ट स्टोरेज वाला नया वर्जन लॉन्च किया है. इसकी कीमत 229 डॉलर (लगभग Rs. 15,000) रखी गई है.
ताइवान की मोबाइल निर्माता कंपनी आसुस ने अमेरिका में ज़ेनफोन 2 का नया वेरिएंट लॉन्च किया है. इस नए स्मार्टफ़ोन में 4GB रैम और 16 GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है और इसकी कीमत 229 डॉलर (लगभग Rs. 15,000) रखी गई है.
ज़ेनफोन 2 के इस नए वेरिएंट में 1.8GHz क्वाड-कोर इंटेल एटम Z3560 प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की फुल-HD (1080×1920 पिक्सेल) IPS डिस्प्ले, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन, माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट, ड्यूल सिम LTE, 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा और 3000mAh की बैटरी दी गई है.
आपको बता दें कि, आसुस ने अपने ज़ेनफोन 2 स्मार्टफोन के कई वैरिएंट्स भारत और अन्य बाज़ारों में लॉन्च किए हैं. गौरतलब है कि, आसुस ने हाल ही में भारत में ज़ेनफोन सेल्फी स्मार्टफोन की बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के जरिए शुरू की है. आसुस ज़ेनफोन सेल्फी में 13 मेगापिक्सल के रियर और फ्रंट कैमरा दोनों है. रियर कैमरे में लेज़र ऑटोफोकस मॉड्यूल भी दिया गया है. फिलहाल Rs. 17,999 की कीमत वाले 3GB रैम और 32 GB स्टोरेज वेरिएंट को बाज़ार में उतारा गया है.
अगर बात करें आसुस जेनफ़ोन सेल्फी स्मार्टफ़ोन की तो इसमें ड्यूल-सिम स्लॉट दिया गया है. और यह एंड्राइड 5.0 लोलीपॉप पर चलता है. यह स्मार्टफ़ोन 1.7GHz क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 615 ओक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है. आसुस जेनफ़ोन सेल्फी में 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है और इसको माइक्रो-SD कार्ड की मदद से 64GB तक बढ़ाया जा सकता है. फ्लिप्कार्ट पर इस स्मार्टफ़ोन को यहाँ देखें.
इसमें 5.5-इंच 1080x1920p LCD डिस्प्ले दी गई है और यह गोरिला ग्लास 4 से सुरक्षित है. आसुस जेनफ़ोन सेल्फी में ड्यूल-LED फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा दिया गया है. इसके फ्रंट फेसिंग कैमरे के 88-डिग्री का वाइड एंगल है जिससे की यह ज्यादा एरिया कवर करता है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 3000mAh की बैटरी दी गई है.
इससे पहले भी कंपनी ने अपने कई स्मार्टफोंस ज़ेनफोन 2 सेल्फी, ज़ेनफोन 2 लेज़र और ज़ेनफोन 2 डीलक्स लॉन्च किये थे. अगर आसुस ज़ेनफोन 2 सेल्फी की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन को सेल्फी प्रेमियों के लिए खासतौर पर लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सेल का ही रियर कैमरा भी है. स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की फुल डिस्प्ले के साथ ओक्टा-कोर 64-बिट क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 615 प्रोसेसर के साथ और 2GB/3GB रैम के साथ लॉन्च किया गया था. स्मार्टफ़ोन में इसके अलावा 3,000mAh क्षमता की बड़ी बैटरी भी दी गई है. स्मार्टफ़ोन में जेनयूआई के साथ एंड्राइड लोलीपॉप पर चलता है और इसे 16/32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ दो वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, इसके साथ अगर आप आप इसकी स्टोरेज में इजाफ़ा करना चाहते हैं तो आप इसे माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. इसकी कीमत Rs. 15,999 रखी गई है. ये तीन बड़ी कम्पनियां इस महीने कर सकती हैं ये स्मार्टफोंस.