यह स्मार्टफ़ोन 2.3GHz प्रोसेसर से लैस होगा. यह स्मार्टफ़ोन 2GB और 4GB रैम के साथ उपलब्ध होगा. इसमें लिए 16GB,32GB,64GB और 128GB इंटरनल स्टोरेज का विकल्प होगा.
मोबाइल निर्माता कंपनी असूस जल्द ही बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन जेनफोन जूम पेश करेगी. इस साल जनवरी में CES के दौरान ही असूस ने जेनफोन जूम के बारे में जानकारी दी थी.
आपको बता दें की अब यह स्मार्टफ़ोन चीनी सर्टिफिकेशन साइट टीना पर लिस्ट किया गया है, हालांकि कंपनी ने इसका मॉडल नंबर ZX550 दिया है लेकिन टीना पर इसे जूएक्सएसबी नाम से लिस्ट किया गया है. फोन को देखने पर यह बिल्कुल असूस जेनफोन जूम के जैसा ही लग रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो असूस जेनफोन जूम में 5.5-इंच की फुल-HD डिस्प्ले मौजूद होगी. यह स्मार्टफ़ोन 2.3GHz प्रोसेसर से लैस होगा. यह स्मार्टफ़ोन 2GB और 4GB रैम के साथ उपलब्ध होगा. इसमें लिए 16GB,32GB,64GB और 128GB इंटरनल स्टोरेज का विकल्प होगा.
इस स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद होगा. कैमरे के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन फीचर भी मिलेगा. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.0 लोलीपॉप पर काम करेगा.
कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में GSM, 4G LTE, 3G और GPS भी उपलब्ध है. यह काले और सफेद दो रंगों में उपलब्ध होगा.