आगरा में हुए अपने एक इवेंट में आसुस ने अपना नया स्मार्टफ़ोन आसुस ज़ेनफोन ज़ूम लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन को भारत में 3X ऑप्टिकल ज़ूम के साथ लॉन्च किया गया है. साथ ही साथ ही इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 37,999 तय की गई है. इस स्मार्टफ़ोन को आप फ्लिप्कार्ट के माध्यम से ले सकते हैं साथ ही यह आपको आसुस स्टोर्स पर भी मिल जाएगा. अगर आप इस स्मार्टफोन को आसुस जेनफ़्लैश के साथ लेते हैं तो इसे आप Rs. 39,999 में ले सकते हैं.
बता दें कि, इस स्मार्टफ़ोन में स्लिम सैंट्रिक कैमरा मौजूद है और इसमें 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो 3X ऑप्टिकल जूम से लैस है. फोन के कैमरे में उपयोग की गई पिक्सलमास्टर तकनीक के माध्यम से कम रोशनी में शानदार इमेज क्लिक की जा सकती है. इसके कैमरे में लेज़र ऑटो फोकस फीचर भी मौजूद है, जो कि 0.3 सेकेंड में ऑब्जेक्ट को फोकस करता है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.
गौरतलब हो कि, आसुस जेनफोन जूम को ताइवान में दो वैरियंट में पेश किया गया था. पहला वैरियंट 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 2.13GHz क्वाडकोर इंटेल एटॉम Z3580 प्रोसेसर पर कार्य करता है, जबकि दूसरे वैरियंट में 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है और यह फोन 2.5GHz क्वाडकोर इंटेल एटॉम Z3590 प्रोसेसर पर कार्य करता है. आसुस जेनफोन जूम 64GB वैरियंट की कीमत 428 डॉलर (लगभग Rs. 28,500) और 128GB वैरियंट की कीमत 489 डॉलर (लगभग Rs. 32,600) रखी गई है. दोनों ही डिवाइस के साथ रियर कवर भी उपलब्ध होगा.
भारत में यह स्मार्टफ़ोन 64-बिट Z3590 इंटेल सुपर क्वाड-कोर CPU के साथ लॉन्च किया गया है जो 2.5Ghz की स्पीड देता है, स्मार्टफ़ोन में 4GB की LPDDR3 रैम भी दी गई है साथ ही इसमें 128GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है. जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से एक्सपैंड भी कर सकते हैं. फ़ोन में इसके साथ ही 3000mAh क्षमता की शानदार बैटरी भी दी गई है.
इसे भी देखें: एप्पल आईफोन 6S सिर्फ Rs. 40,983 में हो सकता है आपका
इसे भी देखें: फ्लिप्कार्ट पर गणतंत्र दिवस की सेल आज से शुरू, मिल रहे हैं शानदार ऑफर