आसुस जेनफ़ोन ज़ूम, जेनफ़ोन सेल्फी को मिला मार्शमैलो का अपडेट

आसुस जेनफ़ोन ज़ूम, जेनफ़ोन सेल्फी को मिला मार्शमैलो का अपडेट
HIGHLIGHTS

इस नए अपडेट में मार्शमैलो के सभी फीचर्स इन दोनों फोंस को मिलेंगे.

मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी आसुस ने जेनफ़ोन ज़ूम और जेनफ़ोन सेल्फी के लिए एंड्राइड मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट जारी किया है. इस नए अपडेट में मार्शमैलो के सभी फीचर्स इन दोनों फोंस को मिलेंगे.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Dell Latitude 7275 Hands on Hindi Video

जेनफ़ोन ज़ूम में स्लिम सैंट्रिक कैमरा मौजूद है और इसमें 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो 3X ऑप्टिकल जूम से लैस है. फोन के कैमरे में उपयोग की गई पिक्सलमास्टर तकनीक के माध्यम से कम रोशनी में शानदार इमेज क्लिक की जा सकती है. इसके कैमरे में लेज़र ऑटो फोकस फीचर भी मौजूद है, जो कि 0.3 सेकेंड में ऑब्जेक्ट को फोकस करता है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. भारत में यह स्मार्टफ़ोन 64-बिट Z3590 इंटेल सुपर क्वाड-कोर CPU के साथ आता है जो 2.5Ghz की स्पीड देता है, स्मार्टफ़ोन में 4GB की LPDDR3 रैम भी दी गई है साथ ही इसमें 128GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है. जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से एक्सपैंड भी कर सकते हैं. फ़ोन में इसके साथ ही 3000mAh क्षमता की शानदार बैटरी भी दी गई है.

आसुस जेनफ़ोन सेल्फी स्मार्टफ़ोन में ड्यूल-सिम स्लॉट दिए गए हैं और यह एंड्राइड 5.0 लोलीपॉप पर चलता है. यह स्मार्टफ़ोन 1.7GHz क्वाल-कॉम  स्नेपड्रैगन 615 ओक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है. आसुस जेनफ़ोन सेल्फी में 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है और इसको माइक्रो-SD कार्ड की मदद से 64GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 5.5-इंच 1080x1920p LCD डिस्प्ले दी गई है और यह गोरिला ग्लास 4 से सुरक्षित है. आसुस जेनफ़ोन सेल्फी में ड्यूल-LED फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा दिया गया है. इसके फ्रंट फेसिंग कैमरे के 88-डिग्री का वाइड एंगल है जिससे की यह ज्यादा एरिया कवर करता है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 3000mAh की बैटरी दी गई है.

इसे भी देखें: हॉनर 5C स्मार्टफ़ोन अब हुआ फ्लिपकार्ट, हॉनर स्टोर पर उपलब्ध

इसे भी देखें: लेनोवो वाइब K5 स्मार्टफ़ोन आज होगा ओपन सेल में उपलब्ध

सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo