यह सितम्बर से रिटेल आउटलेट्स पर सेल के लिए उपलब्ध होगा.
आसुस ने भारत में एक नया जेनफोन सेल्फी स्मार्टफ़ोन पेश किया है. इस नए जेनफोन सेल्फी का मॉडल नंबर ZD551KL है. यह नया जेनफोन सेल्फी डायमंड कट बैक के साथ पेश किया गया है. इसकी भारत में कीमत Rs. 12,999 रखी गई है. यह ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न पर उपलब्ध है. यह सितम्बर से रिटेल आउटलेट्स पर सेल के लिए उपलब्ध होगा.
आसुस जेनफोन सेल्फी ZD551KL कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 615 ओक्टा कोर प्रोसेसर से लैस है. इसमें 3GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसके साथ ही जेनफोन सेल्फी में 13 मेगापिक्सल का f/2.2 अपर्चर वाला वाइड एंगल (88-डिग्री) लेंस, ड्यूल कलर रियल टोन फ़्लैश और सेल्फी पैनोरमा के साथ फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. यह 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ आता है. इसमें 3000mAh की बैटरी भी मौजूद है.
इसके अलावा इसमें 5.5-इंच की फुल HD IPS डिस्प्ले मौजूद है. यह फ़ोन एंड्राइड लोलीपॉप पर आधारित है. इसमें 4G कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई डायरेक्ट, GPS, AGPS, GLONASS और FM रेडियो मौजूद है. यह फ़ोन ग्लेशियर ग्रे, शीर गोल्ड, ब्लू और पिंक रंग में भी उपलब्ध होगा.