आसुस जेनफ़ोन पेगासुस 3S स्मार्टफ़ोन लॉन्च, एंड्राइड नॉगट और 5000mAh की बैटरी से लैस
इस स्मार्टफ़ोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा, जिसे फ़ोन में होम बटन पर दिया गया है.
आसुस ने बाज़ार में अपना नया फ़ोन जेनफ़ोन पेगासुस 3S पेश किया है. फ़िलहाल इस फ़ोन को चीन में पेश किया है. अभी कुछ समय फ़ोन कंपनी ने जेनफ़ोन पेगासुस 3 को पेश किया है. इसे पिछले साल लॉन्च किया गया था. जेनफ़ोन पेगासुस 3S की अगर बात करें तो इसमें 32GB और 64GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है .हालाँकि फ़िलहाल इसका 64GB स्टोरेज वेरियंट ही सेल के लिए उपलब्ध होगा. इसकी कीमत 1,999 yuan है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] 10 racing games to enjoy on your Android device in Hindi (July 2016) Video
अगर इसके फीचर्स को देखें तो आसुस जेनफ़ोन पेगासुस 3S में 5.2-इंच की HD 2.5D कर्व्ड ग्लास दी गई है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. यह ओक्टा कोर मीडियाटेक MT6750 64-बिट प्रोसेसर और 3GB रैम से लैस है. इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिये 2TB तक बढ़ाया जा सकता है. इस फ़ोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है, जिसे होम बटन पर दिया गया है.
इस फ़ोन में मौजूद बैटरी पर नज़र डालें तो इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है. कैमरा सेटपर पर नजर डालें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. यह एंड्राइड नॉगट पर काम करता है. यह ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है. इसमें 4G VoLTE का सपोर्ट दिया गया है. इसमें ब्लूटूथ, GPS और एक माइक्रो USB पोर्ट मौजूद है.
इसे भी देखें: एक्सचेंज ऑफर के तहत महज़ Rs. 9,990 में आपका हो सकता है आईफ़ोन 6 16GB वेरियंट
इसे भी देखें: एयरटेल का धमाका ऑफर, सभी प्रीपेड तथा पोस्टपेड ग्राहकों को हर महीने मिलेगा 3GB मुफ्त 4G डेटा