Asus ZenFone Max M2 और Pro M2 को मिला FOTA अपडेट

Asus ZenFone Max M2 और Pro M2 को मिला FOTA अपडेट
HIGHLIGHTS

हाल ही में आसुस ने अपने स्मार्टफोन्स ZenFone Max Pro M2 और ZenFone Max M2 को FOTA version 15.2016.1901.186 और FOTA version 15.2016.1901.156 के साथ अपडेट किया है। इसके साथ ही फ़ोन्स में कई नए फीचर्स आने की उम्मीद है।

खास बातें:

  • जनवरी में Asus ZenFone Max Pro M2 को मिलेगा Android Pie अपडेट
  • एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है Asus ZenFone Max Pro M2
  • AI कैमरा सीन डिटेक्ट को सपोर्ट करेगा Max Pro M2

 

आसुस के फ्लैगशिप स्मार्टफोन ZenFone Max Pro M2 और ZenFone Max M2 को नया सॉफ्टवेयर अपडेट मिलना शुरू हो गया है। आसुस के मुताबिक ZenFone Max Pro M2 में नया FOTA (firmware-over-the-air version) 15.2016.1901.186 अपडेट दिया गया है वहीँ FOTA version 15.2016.1901.156 के साथ ZenFone Max M2 को अपडेट किया गया है। इस FOTA अपडेट के ज़रिये जहां फ़ोन्स में कई सुधार किये गए हैं वहीँ इसमें कई नए फीचर्स के आने  की भी उम्मीद जताई जा रही है।

कंपनी के मुताबिक अपडेट को फेज़ के आधार पर ज़ारी किया जाएगा। आपको बता दें कि इस महीने ही भारत में Asus ZenFone Max M2 के साथ ही Asus ZenFone Max Pro M2 को भी लॉन्च किया गया था। आसुस के ये दोनों ही ZenFone स्मार्टफोन्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलते हैं।

Asus ZenFone Max Pro M2 में इस अपडेट के बाद AI कैमरा सीन डिटेक्ट फीचर आ सकता है और साथ ही यह फ़ोन Google security patch January 2019 के लिए भी अपग्रेड भी हो सकता है। इसके साथ ही इसमें Touch Screen Firmware को भी अपग्रेड किया सकता है। उम्मीद यह भी है कि डिवाइस में system power consumption के साथ फ्रंट कैमरा क्वालिटी को भी सुधारा जा सकता है।   

वहीँ इस अपडेट के बाद Asus ZenFone Max M2 की बात करें तो इसमें भी Google security patch January 2019 को अपग्रेड  किया जा सकता है।  इसके साथ ही फ़ोन का कैमरा AI Scene Detection को भी सपोर्ट कर सकता है। इसके अलावा कैमरा सिस्टम और एंड्राइड सिस्टम को भी अपडेट और ऑप्टिमाइज़ किया जा सकता है।

Asus ZenFone Max Pro M2 के स्पेक्स

Asus Zenfone Max Pro M2 6.2 इंच फुलएचडी+ स्क्रीन में आता है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। इसके साथ ही इसमें Corning Gorilla Glass 6 दिया गया है। फोन में Qualcomm Snapdragon 660 SoC प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम, 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम वैरिएंट्स उपलब्ध कराया गया है। 32 जीबी और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के ऑप्शन के साथ स्टोरेज को 2 टीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

फोन में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौज़ूद है। 5000mAh की दमदार बैटरी भी दी गई है।ऑप्टिक्स के लिए अपर्चर एफ/1.8 और एलईडी फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर वाला ड्यूल रियर कैमरा सेट-अप इस डिवाइस में दिया गया है। इसके साथ ही डिवाइस में सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.0 और एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं।

Asus Zenfone Max M2 के स्पेक्स

Asus Zenfone Max M2 में 6.3 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसके टॉप पर नौच दिया गया है और इसका रेज़ोल्यूशन 1520×720 पिक्सल है तथा यह 19:9 एस्पेक्ट रेश्यो के साथ आती है। यह डिवाइस 64-बिट ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 द्वारा संचालित है जो 14nm फेब्रिकेशन प्रोसेस पर तैयार किया गया है। डिवाइस 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट के साथ आता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा की बात करें तो Asus Zenfone Max M2 के बैक पर 8 और 2 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप दिया गया है, जबकि डिवाइस के फ्रंट पर 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है और डिवाइस में 4,000 mAh की बैटरी दी गई है।

Sudha Pal
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo