Asus Zenfone Max Pro M1 को अप्रैल सिक्योरिटी पैच के साथ मिला फेस अनलॉक अपडेट
इस अपडेट का साइज़ 1.3GB है और चेंजलॉग के आधार पर यह अपडेट स्मार्टफोन के कैमरा, लो लाइट फोटोग्राफी, HDR अल्गोरिद्म जैसे कई सुधार के साथ आता है।
Asus ने पिछले महीने ही अपना Zenfone Max Pro M1 स्मार्टफोन लॉन्च किया था और अब इस डिवाइस के लिए नया अपडेट भी जारी कर दिया गया है। इस अपडेट में फेस रिकोग्निशन फीचर और अप्रैल का सिक्योरिटी पैच शामिल है। इस अपडेट का साइज़ 1.3GB है और चेंजलॉग के आधार पर यह अपडेट स्मार्टफोन के कैमरा, लो लाइट फोटोग्राफी, HDR अल्गोरिद्म जैसे कई सुधार के साथ आता है। इसके अलावा ऑडियो, बैटरी, गायरोस्कोप और फिंगरप्रिंट सेंसर के रिसपोंस टाइम में भी सुधर शामिल है।
कीमत
अगर इस स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो इसके 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रूपये है, वहीं डिवाइस के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रूपये है।
स्पेसिफिकेशंस
इसमें एक 5.99-इंच की FHD+ डिस्प्ले 2180×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ मिल रही है और फोन क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 636 प्रोसेसर से लैस है। फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट मौजूद है, इसके अलावा यह एंड्राइड 8.1 Oreo के अलावा 5,000mAh क्षमता की बैटरी से भी लैस है। फोन में एक ड्यूल कैमरा सेटअप मिल रहा है, इसमें आपको एक 13-मेगापिक्सल और एक 5-मेगा[पिक्सल का ड्यूल सेंसर मिल रहा है, साथ ही फोन में एक 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल रहा है। इसके अलावा फोन में आपको रियर कैमरा के साथ एक LED फ़्लैश मिल रही है, इसके अलावा आपको फ्रंट कैमरा के साथ एक सॉफ्ट फ़्लैश मिल रही है।