Asus Zenfone Max Pro M1 स्मार्टफोन को आज दोपहर 12 बजे से फ्लिप्कार्ट पर ओपन सेल में ख़रीदा जा सकता है।
कुछ दिन पहले ही Asus Zenfone Max Pro M1 को एक सरप्राइज सेल में उपलब्ध कराया गया था, और कुछ दिन बाद ही इस डिवाइस को आज एक बार फिर से सेल के लिए फ्लिप्कार्ट पर उपलब्ध कराया जाने वाला है। इस डिवाइस को आज होने वाली सेल में ओपन सेल मॉडल की तरह सेल किया जाने वाला है, अर्थात् आज इस डिवाइस को ओपन सेल में ख़रीदा जा सकता है। इस डिवाइस को आज दोपहर 12 बजे सेल के लिए लाया जाने वाला है। फ्लिप्कार्ट के माध्यम से यह सेल होने वाली है। यह पहला ऐसा डिवाइस है, जिसे फ्लिप्कार्ट के साथ साझेदारी करके लॉन्च किया गया है। यह डिवाइस खासतौर पर Xiaomi Redmi Note 5 Pro स्मार्टफोन को टक्कर देने के लिए भारतीय बाजार में पेश किया गया था।
अभी हाल ही में इस डिवाइस को फ़्लैश में बीते सोमवार को उपलब्ध कराया गया था। इसके बाद यह कल एक ओपन सेल में उपलब्ध कराया जाने वाला है। इस डिवाइस को खरीदने का आपके पास एक बढ़िया मौक़ा है, क्योंकि ओपन सेल में आप इस फोन को डायरेक्ट जाकर खरीद सकते हैं।
अगर इस स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो इसके 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रूपये है, वहीं डिवाइस के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रूपये है। इसमें एक 5.99-इंच की FHD+ डिस्प्ले 2180×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ मिल रही है और फोन को क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 636 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है।
फोन में एक ड्यूल कैमरा सेटअप मिल रहा है, इसमें आपको एक 13-मेगापिक्सल और एक 5-मेगा[पिक्सल का ड्यूल सेंसर मिल रहा है, साथ ही फोन में एक 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल रहा है। इसके अलावा फोन में आपको रियर कैमरा के साथ एक LED फ़्लैश मिल रही है, इसके अलावा आपको फ्रंट कैमरा के साथ एक सॉफ्ट फ़्लैश मिल रही है। फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट मौजूद है, इसके अलावा यह एंड्राइड 8.1 Oreo के अलावा 5,000mAh क्षमता की बैटरी से भी लैस है।