Asus Zenfone Max Pro M1 स्मार्टफोन को आप दोपहर 12 बजे से फ्लिप्कार्ट के माध्यम से प्रे-आर्डर किया जा सकेगा। इस डिवाइस को असुस और फ्लिप्कार्ट के बीच हुई नई साझेदारी के तहत लॉन्च किया गया है। आज इस डिवाइस को आप फ्लिप्कार्ट पर जाकर प्री-आर्डर कर सकते हैं। इस डिवाइस को लेकर यह पहली सेल के पहले की प्रक्रिया है।
अगर आपको बताएं कि इस डिवाइस के लिए आपको क्या ऑफर मिल रहे हैं, तो कहना होगा कि इस डिवाइस को नो कॉस्ट EMI के साथ भी लिया जा सकता है, जिसकी शुरुआत Rs 917 प्रतिमाह से होती है। इसके अलावा वोडाफोन यूजर्स को इस डिवाइस के साथ लगभग Rs 3,200 के फ्री ऑफर्स भी मिलने वाले हैं, इसके अलावा अगर आप इस डिवाइस को एक्सचेंज ऑफर के तहत ले रहे हैं, तो आपको लगभग Rs 1,000 ऑफ मिलने वाला है। साथ ही इस डिवाइस के साथ फ्लिप्कार्ट की ओर से कम्पलीट मोबाइल प्रोटेक्शन मिल रहा है, जिसे आप महज Rs 49 के इंट्रोडक्टरी प्राइस में ले सकते हैं। इसके अलावा सेल के दौरान इस डिवाइस को लेने वाले यूजर्स इस डिवाइस का बैक कवर और टेम्पर्ड ग्लास भी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।
फोन को अलग अलग रैम और स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया गया है, अगर हम मॉडल नंबर ZB601KL की चर्चा करें तो इसे एक फुल मेटल डिजाईन के अलावा 2.5D कर्व ग्लास डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। साथ ही इसमें एक 5.99-इंच की FHD+ डिस्प्ले 2180×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ मिल रही है।
फोन को क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 636 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। Redmi Note 5 Pro डिवाइस में भी आपको यही चिपसेट मिल रहा है। फोन को 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के अलावा 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट में भी लॉन्च किया गया है। हालाँकि इसके एक 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वर्जन को जल्द ही Rs 14,999 की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।
फोन में एक ड्यूल कैमरा सेटअप मिल रहा है, इसमें आपको एक 13-मेगापिक्सल और एक 5-मेगा[पिक्सल का ड्यूल सेंसर मिल रहा है, साथ ही फोन में एक 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल रहा है। इसके अलावा फोन में आपको रियर कैमरा के साथ एक LED फ़्लैश मिल रही है, इसके अलावा आपको फ्रंट कैमरा के साथ एक सॉफ्ट फ़्लैश मिल रही है। फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट मौजूद है, इसके अलावा यह एंड्राइड 8.1 Oreo के अलावा 5,000mAh क्षमता की बैटरी से भी लैस है।
अगर इस स्मार्टफोन की कीमत की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि यह डिवाइस आपको फ्लिप्कार्ट के माध्यम से मिलने वाला है। इसकी कीमत पर ध्यान दें तो यह 3GB रैम में Rs 10,999 और 4GB रैम ऑप्शन में Rs 12,999 की कीमत में लॉन्च किया गया है।
फोन में साथ वोडाफोन की ओर से आपको Rs 199 के रिचार्ज के साथ 10GB अतिरिक्त डाटा मिल रहा है, इसके अलावा अगर आप पोस्टपेड यूजर हैं तो आपको वोडाफोन रेड पोस्टपेड प्लान पर Rs 399 वाले और उसके ऊपर के प्लान के साथ 10GB अतिरिक्त डाटा एक साल के लिए मिल रहा है। इसके अलावा फ्लिप्कार्ट की ओर से इस डिवाइस के साथ आपको कम्पलीट मोबाइल प्रोटेक्शन सेवा मिल रही है, जो फोन के डैमेज को कवर करती है।