Asus Zenfone Max Pro M1 के लिए मई सिक्योरिटी पैच के साथ जारी हुआ VoLTE सपोर्ट

Asus Zenfone Max Pro M1 के लिए मई सिक्योरिटी पैच के साथ जारी हुआ VoLTE सपोर्ट
HIGHLIGHTS

इस अपडेट में मई 2018 के लिए सिक्योरिटी पैच भी शामिल किया गया है जो कि बुरी चीज़ नहीं है।

Asus Zenfone Max Pro M1 स्मार्टफोन को Asus ने Redmi Note 5 Pro को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया था और अब इस डिवाइस के लिए कंपनी ने नया सॉफ्टवेर अपडेट जारी कर दिया है। कंपनी का कहना है कि इस अपडेट के ज़रिए Zenfone Max Pro M1 यूज़र एक्सपीरियंस को बढ़ाया जाएगा।

इस अपडेट में नए फीचर्स पेश किए गए हैं जिनमें सपोर्टेड सर्किल्स में वोडाफोन, भारती एयरटेल और आईडिया सेलुलर के लिए VoLTE सपोर्ट शामिल है। इस अपडेट में मई 2018 के लिए सिक्योरिटी पैच भी शामिल किया गया है जो कि बुरी चीज़ नहीं है। Asus जून महीने के लिए सिक्योरिटी पैच अपडेट लाकर और भी बेहतर एक्सपीरियंस दे सकता था। गूगल पिक्सल डिवाइसेज केवल ऐसे डिवाइसेज हैं जिन्हें अभी लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच प्राप्त हुआ है।

अन्य बदलावों में फिंगरप्रिंट सेंसर के रिसपोंस टाइम में सुधार शामिल है। यह फ्रंट कैमरा में भी सुधार लेकर आता है लेकिन इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि इस अपडेट में कैमरा के लिए किस विशेष फीचर में सुधार किए गए हैं।

इस डिवाइस में एक 5.99-इंच की FHD+ डिस्प्ले 2180×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ मिल रही है। फोन को क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 636 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। Redmi Note 5 Pro डिवाइस में भी आपको यही चिपसेट मिल रहा है। फोन को 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के अलावा 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट में भी लॉन्च किया गया है। हालाँकि इसके एक 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वर्जन को जल्द ही Rs 14,999 की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।

इस डिवाइस में एक 5.99-इंच की FHD+ डिस्प्ले 2180×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ मिल रही है। फोन को क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 636 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। Redmi Note 5 Pro डिवाइस में भी आपको यही चिपसेट मिल रहा है। फोन को 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के अलावा 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट में भी लॉन्च किया गया है। हालाँकि इसके एक 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वर्जन को जल्द ही Rs 14,999 की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo