आज दोहपर 12 बजे Flipkart पर Zenfone Max Pro M1 का 6GB रैम वेरिएंट सेल के लिए उपलब्ध होगा।
ताईवान की कंपनी Asus ने कुछ महीनों पहले Xiaomi Redmi Note 5 Pro को टक्कर देने के लिए अपना Zenfone Max Pro M1 स्मार्टफोन भारत में पेश किया था जो कि 15,000 से 20,000 रूपये की श्रेणी में आने वाला एक अच्छा विकल्प साबित हुआ है । इस स्मार्टफोन को कई बार सेल में पेश किया जा चुका है और कुछ दिन पहले ही डिवाइस को फ्लिपकार्ट पर ओपन सेल में पेश किया गया था। आज दोहपर 12 बजे डिवाइस की फ़्लैश सेल का आयोजन किया गया है जो कि खास फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। इस सेल में डिवाइस 6GB रैम वेरिएंट उपलब्ध होगा।
डिवाइस के 6GB रैम वेरिएंट में आपको 64GB स्टोरेज, 16MP + 5MP का डुअल रियर कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है और इस वेरिएंट की कीमत 14,999 रूपये है। इसमें एक 5.99-इंच की FHD+ डिस्प्ले 2180×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ मिल रही है और फोन को क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 636 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है।
फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट मौजूद है, इसके अलावा यह एंड्राइड 8.1 Oreo के अलावा 5,000mAh क्षमता की बैटरी से भी लैस है।