आसुस जेनफ़ोन मैक्स स्मार्टफ़ोन लॉन्च, स्नेपड्रैगन 615 प्रोसेसर से लैस

Updated on 23-May-2016
HIGHLIGHTS

इस नए फ़ोन में 1.5GHz ओक्टा-कोर कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 615 प्रोसेसर मौजूद है. फ़ोन 32GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. यह फ़ोन एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलता है.

मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कम्पनी आसुस ने सोमवार को भारतीय बाज़ार में जेनफ़ोन मैक्स का नया वर्जन पेश किया है. अब यह स्मार्टफ़ोन दो मैमोरी ऑप्शन में उपलब्ध होगा. इस नए स्मार्टफ़ोन में ओक्टा-कोर प्रोसेसर भी मौजूद है. 

आसुस जेनफ़ोन मैक्स (2016) स्मार्टफ़ोन के 2GB रैम और 3GB रैम वर्जन की कीमत Rs. 9,999 और Rs. 12,999 है. इस नए फ़ोन में 1.5GHz ओक्टा-कोर कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 615 प्रोसेसर मौजूद है. फ़ोन 32GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. यह फ़ोन एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलता है. यह नया स्मार्टफ़ोन दो नए रंगों- ब्लू और ऑरेंज में भी उपलब्ध होगा. इस स्मार्टफ़ोन का 2GB रैम वर्जन फ़िलहाल फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध है,वहीँ इसका 3GB रैम वर्जन जल्द ही सेल के लिए उपलब्ध होगा.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Dell Latitude 7370 Hands on Hindi Video

जनवरी में पेश किए गए जेनफ़ोन मैक्स स्मार्टफ़ोन में क्वाड-कोर कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 410 प्रोसेसर और 16GB की इंटरनल मैमोरी मौजूद है. वैसे अभी भी कंपनी अपने इस ओल्ड वर्जन को सेल कर रही है और अब यह फ़ोन कम कीमत के साथ Rs. 8,999 में बिक्री के लिए उपलब्ध है.

वैसे तो नए फ़ोन के ज्यादातर फीचर्स ओल्ड वर्जन जैसे ही हैं. लेकिन जेनफ़ोन मैक्स (2016) में 5000mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि इस फ़ोन से दूसरे फ़ोन को चार्ज भी किया जा सकता है. फ़ोन की बैटरी को निकला नहीं जा सकता है. इस फ़ोन में 5.5-इंच की HD IPS TFT डिस्प्ले मौजूद है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. फ़ोन की मैमोरी को माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 64GB तक बढ़ाया जा सकता है.

इसे भी देखें: मोटोरोला का अब तक का सबसे पोपुलर फ़ोन मोटो रेज़र फिर से करेगा वापसी

इसे भी देखें: रिलायंस जिओ जल्द पेश करेगी LYF विंड 4 स्मार्टफ़ोन, कीमत Rs. 6,799

Connect On :