digit zero1 awards

Asus ZenFone Live की कीमत में हुई Rs 1,000 की कटौती, अब Rs 7,999 में है उपलब्ध

Asus ZenFone Live की कीमत में हुई Rs 1,000 की कटौती, अब Rs 7,999 में है उपलब्ध
HIGHLIGHTS

Asus ZenFone Live को इस साल मई में भारत में Rs 9,999की कीमत में लॉन्च किया गया था, इसकी कीमत में कटौती के बाद अब यह डिवाइस Rs 7,999की कीमत में उपलब्ध होगा.

Asus Zenfone Live (ZB501KL) की कीमत में Rs 1,000 की कटौती हुई है. यह स्मार्टफोन भारत में इस साल मई महीने में Rs 9,999 की कीमत में लॉन्च किया गया था और इसकी कीमत में दूसरी बार कटौती होने के बाद अब यह डिवाइस Rs 7,999 की कीमत में उपलब्ध है. इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह फोन ‘ब्यूटी लाइव’ ऐप के साथ आता है जिसके ज़रिए यूज़र्स लाइव वीडियो सेशन के दौरान ब्यूटीफिकेशन लेवल को एडजस्ट कर सकते हैं. 

Asus Zenfone Live में 5 इंच HD डिस्प्ले मौजूद है. इस हैंडसेट में 75 प्रतिशत स्क्रीन टु बॉडी रेशियो मौजूद है. इस डिवाइस में एंड्रॉयड 6.0 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है. इस डिवाइस में 2650mAh की बैटरी मौजूद है. 

इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन चिपसेट मौजूद है. इस डिवाइस में रैम 2GB और इंटरनल स्टोरेज 16GB/32GB स्टोरेज मौजूद है. इस डिवाइस में कैमरा 13MP प्राइमरी कैमरा और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है. 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo