Asus ने नया Zenfone Live L1 एंड्राइड ओरियो (गो एडिशन) किया पेश

Updated on 18-May-2018
HIGHLIGHTS

डिवाइस के 2GB रैम और 16GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1399 yuan (लगभग 6,700 रूपये) है और 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1699 yuan (लगभग 8,200 रूपये) है।

Asus ने नया Zenfone Live L1 एंड्राइड ओरियो (गो एडिशन) स्मार्टफोन पेश कर दिया है Asus से पहले कई कंपनियां एंड्राइड ओरियो (गो एडिशन) स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी हैं। यह स्मार्टफोन ZA550KL मॉडल नंबर के साथ पेश किया गया है। यह डिवाइस कंपनी का पहला एंड्राइड ओरियो (गो एडिशन) फोन है। शुरुआत में इसे इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है और जल्द ही ग्लोबल मार्केट में यह फोन पेश किया जाएगा।

Asus Zenfone Lite L1 में 5.45 इंच की HD+ डिस्प्ले मौजूद है जिसका एक्स्पेक्ट रेश्यो 18:9 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 82% है। इसके अलावा डिवाइस स्नैपड्रैगन 425 SoC के साथ 2GB/3GB रैम ऑफर करता है। डिवाइस ZenUI 5 के साथ एंड्राइड 8.0 ओरियो पर काम करता है। Asus Zenfone Lite L1 में 13MP का रियर कैमरा मौजूद है जो LED फ़्लैश, 5P लेंस, PDAF और f/2.0 अपर्चर के साथ आता है तथा डिवाइस के फ्रंट पर 5MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है और यह फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है।

स्मार्टफोन में डेडिकेटेड ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट मौजूद है। डिवाइस के स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 4.2 और GPS सपोर्ट करता है।

Asus का यह स्मार्टफोन स्पेस ब्लू, शिमर गोल्ड, रोज़ पिंक और मिडनाईट ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा। डिवाइस के 2GB रैम और 16GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1399 yuan (लगभग 6,700 रूपये) है और 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1699 yuan (लगभग 8,200 रूपये) है।

कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर डिवाइस की स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स मौजूद हैं। हम उम्मीद कर सकते हैं कि आने वाले महीनों में कंपनी डिवाइस को रिलीज़ करेगी। 

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :