आसुस जेनफोन गो ZB500KL स्मार्टफ़ोन अब भारत में भी हुआ उपलब्ध Rs 8,999
यह फ़ोन आसुस इंडिया की वेबसाइट के अलावा ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न इंडिया पर भी लिस्टिंग किया गया है.
अब खबर मिली है कि, आसुस ने भारत में अपनी गो-सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफ़ोन जेनफोन गो ZB500KL पेश किया है. इस बारे में मुंबई स्थित रिटेलर महेश टेलीकॉम ने जानकारी दी है. यह स्मार्टफ़ोन Rs. 8,999 की कीमत में उपलब्ध होगा. इसके साथ ही यह फ़ोन आसुस इंडिया की वेबसाइट के अलावा ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न इंडिया पर भी लिस्टिंग किया गया है. यहाँ भी इसे Rs. 8,999 की कीमत के साथ ही लिस्ट किया गया है.
अब इसके बाद तो उम्मीद है कि, कंपनी जल्द ही इस फ़ोन को आधिकारिक तौर पर भी पेश कर सकती है. यह फ़ोन ब्लैक, वाइट, रेड, गोल्ड, स्लिवर और एक्वा ब्लू रंग में भी उपलब्ध होगा.
इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा…
अगर आसुस जेनफोन गो ZB500KL स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5-इंच की HD IPS डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल है. इसमें क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 (MSM8916 ) प्रोसेसर भी मौजूद है, जो एड्रेनो 306 ग्राफ़िक्स प्रोसेसर से लैस हो सकता है. इसमें 2GB की रैम, 16GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
महेश टेलीकॉम के अनुसार, यह फ़ोन एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित जेन यूआई पर काम करता है. हालाँकि अमेज़न इंडिया पर यह एंड्राइड 4.4.4 के साथ लिस्ट किया गया है. साथ ही यह 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस है. इसमें 4G VoLTE सपोर्ट और 2600mAh की बैटरी भी मौजूद है.
इसे भी देखें: मोटो G5 की कीमत होगी मोटो G4 से भी कम
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी C5 प्रो 28 फ़रवरी को हो सकता है लॉन्च
Asus Zenfone Go 5.0 LTE 2nd Gen ZB500KL अमेज़न पर 9,000 रूपये में खरीदें