आसुस ज़ेनफोन गो 5.0 LTE (T500) भारत में पेश, कीमत Rs. 7,999
यह फ़ोन 1.2GHz क्वाड-कोर क्वालकॉम MSM8916 प्रोसेसर और 2GB की रैम से लैस है. इसके साथ ही इस फ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, इंटरनल स्टोरेज को 32GB के माइक्रो-SD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी आसुस ने भारत में ज़ेनफोन गो 5.0 LTE (T500) स्मार्टफ़ोन पेश किया है. कंपनी ने अपने इस फ़ोन की कीमत Rs. 7,999 रखी है. यह फ़ोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न इंडिया और स्नैपडील पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. बता दें कि, कंपनी इस स्मार्टफोन को खरीदने वाले यूजर के लिए 5GB की मुफ्त लाइफटाइम आसुस वेबस्टोरेज भी दे रही है.
अगर आसुस ज़ेनफोन गो 5.0 LTE (T500) स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5-इंच की IPS डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1280 x 720 पिक्सल है. इसके साथ ही यह फ़ोन 1.2GHz क्वाड-कोर क्वालकॉम MSM8916 प्रोसेसर और 2GB की रैम से लैस है. इसके साथ ही इस फ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, इंटरनल स्टोरेज को 32GB के माइक्रो-SD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video
इसके साथ ही आसुस ज़ेनफोन गो 5.0 LTE (T500) स्मार्टफ़ोन में LED फ़्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. फ़ोन में 2500mAh की बैटरी दी गई है. यह फ़ोन 4.4 किटकैट पर चलता है जिसके ऊपर ज़ेन यूआई स्किन है.
कनेक्टिविटी के लिए इस फ़ोन में 4G LTE, 3G, वाई-फाई 802.11 B/G/N, ब्लूटूथ 4.0 और दूसरे स्टैंडर्ड फीचर दिया गया हैं. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है. यह स्मार्टफोन चारकोल ब्लैक और पर्ल व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध है.
इसे भी देखें: In Pictures: शाओमी फोंस का इतिहास
इसे भी देखें: ये हैं भारत में मिलने वाले सबसे शानदार कॉम्पैक्ट फोंस