Asus ZenFone AR गूगल टैंगो और डेड्रीम सपोर्ट के साथ लॉन्च
Asus ZenFone AR ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध है और भारत में इसकी कीमत Rs. 49,999 रखी गई है.
Asus ZenFone AR को आज भारत में लॉन्च किया गया है. भारत में इसकी कीमत Rs. 49,999 रखी गई है. यह दुनिया का पहला स्मार्टफ़ोन है जो गूगल टैंगो AR और डेड्रीम VR प्लेटफार्म को सपोर्ट करता है. यह स्मार्टफ़ोन आज दोपहर 4 बजे से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध हो गया है.
और भी अच्छी डील्स देखने के लिए यहाँ क्लिक करें…!!!
आसुस ने रिलायंस जियो के साथ पार्टनरशिप की है, इसके तहत जियो इस फ़ोन के साथ 100GB डाटा फ्री दे रहा है. सबसे पहले इसे फ़ोन को CES 2017 में पेश किया गया था.
Asus ZenFone AR में 5.7-इंच की QHD डिस्प्ले मौजूद है. यह स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 8GB की रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है. इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 2TB तक बढ़ाया जा सकता है.
इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर मौजूद है. इसके रियर हिस्से में तीन कैमरे मौजूद हैं, मुख्य कैमरा जो तस्वीरें लेता है वो 23MP का है. साथ ही दूसरा कैमरा डेप्थ सेन्स करता है, वहीँ थर्ड कैमरा मोशन सेन्स करता है.
इस डिवाइस में फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है. इस डिवाइस में 3,300mAh बैटरी उपलब्ध है. इस डिवाइस में एंड्रॉयड का लेटेस्ट 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम उपलब्ध है. इसके अलावा बेहतर आउटपुट के लिए इस डिवाइस में 5 मैग्नेट वाला स्पीकर मौजूद है.