Asus Zenfone 5Z स्मार्टफोन स्नेपड्रैगन 845 चिपसेट और Notch डिस्प्ले के साथ लॉन्च, शुरूआती कीमत Rs 29,999

Asus Zenfone 5Z स्मार्टफोन स्नेपड्रैगन 845 चिपसेट और Notch डिस्प्ले के साथ लॉन्च, शुरूआती कीमत Rs 29,999
HIGHLIGHTS

Asus Zenfone 5Z स्मार्टफोन को 8GB की रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज के सतब लॉन्च किया गया है, और इसके अन्य वैरिएंट को भी लॉन्च कर दिया गया है।

Asus Zenfone 5Z with Snapdragon 845, 6.2 inch Full HD Display Launched Starting at rs 29999: MWC 2018 फरवरी में अपने Asus Zenfone 5Z स्मार्टफोन को लॉन्च करने के बाद अब इसे भारत में भी लॉन्च कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी ख़ास बात इसका फ्रंट और बैक पर ग्लास डिजाईन से लैस होना है, इसके अलावा यह ड्यूल कैमरा के साथ AI स्क्रीन डिटेक्शन से भी लैस है, साथ ही फोन में क्वाल कॉम का लेटेस्ट स्नेपड्रैगन 845 ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। 

फोन की कीमत की अगर चर्चा करें इसके पहले ही आपको बता देते हैं कि इस डिवाइस को कंपनी की ओर से फ्लिप्कार्ट पर एक्सक्लूसिव तौर पर लॉन्च किया गया है। इस डिवाइस को तीन अलग अलग मॉडल में पेश किया गया है, आपको बता दें कि इसके 6GB रैम और 64GB स्टोरेज के अथ Rs 29,999 की कीमत में लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट को आप मात्र Rs 32,999 की कीमत में ले सकते हैं, साथ ही अंत में आपको बताते हैं कि इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट में लगभग Rs 36,999 की कीमत में लॉन्च किया गया है। इस डिवाइस के साथ आपको ICICI बैंक के क्रेडिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर लगभग Rs 3,000 का इंस्टेंट ऑफ मिलने वाला है। जिसके बाद आप इन स्मार्टफोंस को मात्र Rs 26,999, Rs 29,999 और Rs 33,999 की कीमत में ले सकते हैं। जियो की ओर से आपको इस डिवाइस के साथ 100GB डाटा दिया जा रहा है, हालाँकि आपको इसके लिए 10 रिचार्ज करने होंगे।

फीचर्स और स्पेक्स की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस डिवाइस को एक 6.2-इंच की FHD+ एज-टू-एज नौच स्क्रीन के साथ लॉन्च किया गया है, यह 1080×2246 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आई है। फोन की इस डिस्प्ले के आस्पेक्ट रेश्यो की अगर बात करें तो यह 19:9 है। फोन में क्वालकॉम की ओर से स्नेपड्रैगन 845 चिपसेट को शामिल किया गया है। इसके अलावा इसे 8GB की अधिकतम रैम और 256GB की अधिकतम स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। फोन में आपको हाइब्रिड ड्यूल सिम स्लॉट्स दिए गए हैं। 

जैसा कि हमने आपको बता दिया है कि इस डिवाइस में आपको ड्यूल कैमरा मिल रहा है, तो आपको बता देते हैं कि इस डिवाइस में आपको एक 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा आपको इसमें एक 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा भी मिल रहा है। फोन में एक 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। इसके अलावा इसमें एक 3,300mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है। जो फ़ास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। यह डिवाइस एंड्राइड Oreo पर कम करता है जो ZenUI पर आधारित है। फोन में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक फीचर भी मिल रहा है। 

अगर फोन के कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की बात करें तो आपको बता दें कि आपको इसमें 4G VoLTE के साथ ब्लूटूथ, ड्यूल सिम, वाई-फाई 802.11 ac, GPS और USB Type C पोर्ट भी दिया गया है। फोन इस कीमत में और अपने स्पेक्स के अलावा फीचर्स को देखते हुए HOnor 10 और OnePlus 6 को कड़ी टक्कर देने वाला है। 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo