Asus ZenFone 5Z launching today watch live stream: Asus आज भारत में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन ZenFone 5Z लॉन्च करने जा रहा है जो स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट से लैस है। इस स्मार्टफोन को फ़रवरी में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान दिखाया गया था और अब लॉन्च से पहले कंपनी ने पुष्टि कर दी है कि यह स्मार्टफोन खासतौर से फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।
यह लॉन्च इवेंट आज नई दिल्ली में आयोजित किया जाना है जहां ZenFone 5Z को दोहपर 12:30 बजे लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले कंपनी ने अप्रैल में अपना ZenFone Max Pro M1 लॉन्च किया था जो कि एक मिड-रेंज स्मार्टफोन था। ZenFone 5Z के ज़रिए Asus फ्लैगशिप OnePlus 6 और Honor 10 को टक्कर देगा। कल शाम आए एक लीक के अनुसार इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमत 29,999 रूपये रहेगी, जिससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि यह स्मार्टफोन मिड-रेंज के प्रीमियम डिवाइसेज को भी टक्कर देगा।
Paytm इन इलेक्ट्रॉनिक्स पर दे रहा है ज़बरदस्त डील्स, जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
Asus ZenFone 5Z कंपनी की नई ZenFone 5 सीरीज़ का हिस्सा है। इस स्मार्टफोन को MWC में ZenFone 5 Lite और ZenFone 5 के साथ पेश किया गया था।
स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो ZenFone 5Z में 6.2 इंच की LCD डिस्प्ले मौजूद है जिसका रेज़ोल्यूशन 2246 x 1080 पिक्सल है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 18.7:9 है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 SoC द्वारा संचालित है। क्वालकॉम का कहना है कि स्नैपड्रैगन 845 25 प्रतिशत परफॉरमेंस और 30 प्रतिशत ग्राफ़िक प्रोसेसिंग में सुधार के साथ आता है।
ZenFone 5Z को तीन वेरिएन्ट्स में लॉन्च किया जाएगा, इसके एक वेरिएंट में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मौजूद होगा जबकि दूसरा वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्तोराग के साथ आगा, वहीं बात करें टॉप-एंड वेरिएंट की तो इसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मौजूद होगा। डिवाइस में 12 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा और सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा उपलब्ध होगा।
अन्य प्रीमियम स्मार्टफोंस की तरह ZenFone 5Z को एल्युमीनियम यूनीबॉडी डिज़ाइन दिया जाएगा और इसके बैक पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा। कनेक्टिविटी की बात करें तो यह WiFi, ब्लूटूथ, GPS, NFC और 4G LTE सपोर्ट करेगा। डिवाइस एंड्राइड 8.0 ओरियो के साथ ZenUI 5.0 पर काम करेगा और 3,300mAh की बैटरी से लैस होगा। लीक से मिली जानकारी के अनुसार बेस मॉडल की कीमत 29,999 रूपये रहेगी जबकि 8GB रैम वाले प्रेमिउम्त मॉडल की कीमत 36,999 रूपये रहेगी।