अब Zenfone 5 Max स्मार्टफोन के बारे में भी चर्चा हो रही है. Wi-Fi सर्टिफिकेशन के बाद Zenfone 5 Max स्मार्टफोन गीकबेंच पर दिखा लेकिन फिलहाल इस फोन की आधिकारिक घोषणा की तैयारी नहीं है.
इस डिवाइस को स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट और 4GB रैम और एंड्रॉयड 8.0 ओरियो के साथ गीकबेंच पर देखा गया. यानि, ये डिवाइस स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट द्वारा संचालित होगा और इसमें एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो के काम करने की उम्मीद है.
हालांकि, गीकबेंच स्कोर से Zenfone 5 Max स्मार्टफोन के बारे में और कोई जानकारी नहीं मिली है, ना ही डिवाइस के डिजाइन और दूसरे फीचर्स के बारे में ज्यादा कुछ पता चला है. लेकिन, उम्मीद की जा रही है कि इस डिवाइस के स्पेसिफिकेशन के बारे में जल्द ही लीक सामने आएंगी.