Asus Zenfone 4 सीरीज आज हो सकती है लॉन्च

Updated on 29-May-2017
HIGHLIGHTS

कम्प्यूटेक्स 2017 ट्रेड शो 30 मई से 3 जून तक आयोजित किया जाएगा.

चीन की फोन निर्माता कंपनी Asus की Zenfone 4 आज लॉन्च हो सकती है. वार्षिक कम्प्यूटेक्स 2017 ट्रेड शो में आज इस सीरीज के स्मार्टफोन पेश किए जा सकते हैं. इस ट्रेड शो में Intel, MSI, Dell, AMD जैसे ब्रांड अपने प्रोडक्ट पेश करेंगे. 

यह इवेंट 30 मई से 3 जून तक आयोजित किया जाएगा. माना जा रहा है कि कंपनी इस इवेंट में तीन स्मार्टफोन Zenfone 4 Max, Zenfone 4 और Zenfone 4s पेश कर सकती है. 

Zenfone 4 Max में 5.5 इंच फुल HD डिस्प्ले मौजूद होगा. इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 या 660 मौजूद हो सकता है. इस डिवाइस में 3GB रैम और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मौजूद हो सकती है. इस डिवाइस में 13 और 5 मेगापिक्सल कैमरा मौजूद होगा. 

Zenfone 4 स्मार्टफोन में 5.7 इंच डिस्प्ले के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 SoC मौजूद हो सकता है. इस डिवाइस में 21 और 8 मेगापिक्सल कैमरा मौजूद होगा. यह डिवाइस एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. 

सोर्स

Connect On :