Asus ZenFone 4 Selfie और ZenFone 4 Pro हुए लॉन्च

Asus ZenFone 4 Selfie और ZenFone 4 Pro हुए लॉन्च
HIGHLIGHTS

इनके नाम से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि दोनों ही फोंस सेल्फी पर फोकस करते हैं और फ्रंट में डुअल कैमरे मौजूद हैं.

Asus ने हाल ही में अपना ZenFone 4 स्मार्टफोन 17 अगस्त को लॉन्च करने के लिए मीडिया को इनवाइट भेजा है, लेकिन कम्पनी के ऑनलाइन स्टोर ने अभी से ही अपनी वेबसाइट पर दो हैंडसेट मॉडल्स को लिस्ट किया है. Asus की फ्रांस स्थित साइट पर Asus ZenFone 4 Selfie Pro ZD552KL और Asus ZenFone 4 Selfie ZD553KL के बारे में सभी स्पेसिफिकेशंस और तस्वीरें दी हुई हैं. लेकिन अभी यह जानकारी नहीं है कि इन फोंस की सेल कब शुरू होगी. 

कम्पनी ने Asus ZenFone 4 Selfie Pro की कीमत EUR 399.99 (लगभग Rs. 30,050) रखी है और ZenFone 4 Selfie की कीमत EUR 299.99 (लगभग Rs. 22,550) रखी है. नाम से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि दोनों ही फोंस सेल्फी पर फोकस करते हैं और फ्रंट पर डुअल कैमरे के साथ आते हैं. Asus ZenFone 4 Selfie Pro में फ्रंट फेसिंग डुअल कैमरा सेटअप उपलब्ध है जो 24 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ आता है तथा ZenFone 4 Selfie में 20 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ फ्रंट डुअल कैमरा सेटअप उपलब्ध है. दोनों ही स्मार्टफोंस 16 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ आते हैं.
इसके अलावा, दोनों ही फोंस (नेनो-माइक्रो) डुअल-सिम के साथ आते हैं. दोनों ही फोंस एंड्राइड नूगा पर चलते हैं और 5.5 इंच की डिस्प्ले के साथ आते हैं, लेकिन Asus ZenFone 4 Selfie Pro फुल HD (1080×1920 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है और ZenFone 4 Selfie, HD (720×1280 पिक्सल) LCD डिस्प्ले के साथ आता है. ZenFone 4 Selfie Pro ओक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर क्लोक्ड 2.0GHz तथा 4GB रैम से लैस हैं, वहीं ZenFone 4 Selfie, स्नैपड्रैगन 430 SoC और 4GB रैम के साथ आता है. 

दोनों ही हैंडसेट्स 64GB के बिल्ट-इन स्टोरेज के साथ आते हैं जिसे माइक्रो SD कार्ड द्वारा 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. दोनों ही स्मार्टफोंस में 3000mAh की बैटरी मौजूद है लेकिन इनका वज़न और मेजरमेंट अलग है. प्रो वेरिएंट का मेजरमेंट 154.02×74.83x7mm और वज़न 145 ग्राम है, जबकि ZenFone 4 Selfie का मेजरमेंट 155.66×75.9×7.85mm और वज़न 144 ग्राम से थोडा कम है. 

कनेक्टिविटी के लिए Asus ZenFone 4 Selfie Pro और ZenFone 4 Selfie, 4G कनेक्टिविटी, Wi-Fi 802.11 b/g/n, और ब्लूटूथ 4.1 ऑफर करते हैं. दोनों ही स्मार्टफोन फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आते हैं जो इनके फ्रंट पर होम बटन पर मौजूद होता है और कम्पनी इनके साथ 2 साल की वारंटी भी देती है. 

हालाँकि, फ्रांस के ऑनलाइन स्टोर से यह स्मार्टफोन नहीं खरीदे जा सकते हैं, लेकिन ग्राहक इसकी उपलब्ध्ता को जानने के लिए साइन-अप कर सकते हैं. 

सोर्स इमेज सोर्स

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo