आसुस जेनफोन 3s मैक्स 5000mAh की बैटरी के साथ 7 फ़रवरी को होगा भारत में लॉन्च

आसुस जेनफोन 3s मैक्स 5000mAh की बैटरी के साथ 7 फ़रवरी को होगा भारत में लॉन्च
HIGHLIGHTS

इस फ़ोन में एंड्राइड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम भी मौजूद होगा और यह एक मिड-एंड बजट स्मार्टफ़ोन होगा.

आसुस भारत में जल्द ही अपना नया स्मार्टफ़ोन जेनफोन 3s मैक्स पेश करने वाला है. इस फ़ोन को भारत में 7 फ़रवरी को पेश किया जायेगा. इस स्मार्टफ़ोन की सबसे खास बात है कि, इसमें 5000mAh की बैटरी मौजूद है. यह ब्लैक और गोल्ड रंग में उपलब्ध होगा. हालाँकि अभी तक इस फ़ोन की कीमत के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है. लेकिन उम्मीद है कि यह फ़ोन 15 हज़ार रूपये की कीमत के सेगमेंट में उपलब्ध होगा.
 
अगर जेनफोन 3s मैक्स स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.2-इंच की HD 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 720×1080 पिक्सल है. इस फ़ोन को मेटल बॉडी के साथ पेश किया गया है. इस डिवाइस की मोटाई 8.85mm है और इसका वजन 175 ग्राम है. 
 
इस फ़ोन में 1.5GHz 64-बिट ओक्टा-कोर मीडियाटेक MT6750 प्रोसेसर मौजूद है साथ ही यह माली T860 GPU से भी लैस है. इसमें 3GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. यह हाइब्रिड ड्यूल सिम से लैस है. इसकी स्टोरेज को 2TB तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है.
 
इस फ़ोन के कैमरा सेटअप के बारे में बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा ड्यूल LED फ़्लैश के साथ दिया गया है. साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है.
Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo