यह डिवाइस एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
आसुस जेनफोन 3s मैक्स जिसे पिछले महीने लॉन्च किया गया था अब ई कॉमर्स स्नैपडील पर खरीदारी के लिए उपलब्ध है. ई-कॉमर्स साइट पर इसकी कीमत 14,999 रुपए है. स्नैपडील ने आसुस के साथ डील की है. इस फोन की सबसे बड़ी खूबी इसकी बैटरी है जो 5000mAH की है जो 2 दिन तक आराम से चल जाती है. इसके अलावा इस डिवाइस में एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम है. आपको बता दें कि एंड्रॉयड डिस्ट्रीब्यूशन बोर्ड के मुताबिक मौजूदा समय में 2.8 फीसदी स्मार्टफोन एंड्रॉयड नूगा पर काम कर रहे हैं.
स्नैपडील इस स्मार्टफोन के साथ स्नैपडील कई ऑफर भी दे रहा है. अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर आप 10% की छूट पा सकते हैं. इसके अलावा यह डिवाइस आप नो कॉस्ट EMI पर खरीद सकते हैं. EMI की दर 713 रुपए प्रति माह है. इसके अलावा HDFC क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर आप हर शुक्रवार को 750 रुपए की छूट पा सकते हैं. इसके अलावा यह फोन एक्सचेंज ऑफर के तहत भी उपलब्ध है.
आसुस की इस डिवाइस में 5.2 इंच की HD स्क्रीन है जिसका रिजल्यूशन 720 X 1080p है. इस डिवाइस में 2.5D कर्व्ड LCD डिस्प्ले है. इस डिवाइस में 1.5GHz 64 बिट ऑक्टा कोर मीडियाटेक MT6750 प्रोसेसर मौजूद है.
इस डिवाइस में रैम 3GB है और 32GB इंटरनल स्टोरेज है. इस जिवाइस में एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम है. इस डिवाइस 5000mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी है. इस डिवाइस में रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल है और फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाईफाई, ब्लूटूथ,जीपीएस मौजूद है.