कुछ रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है कि आसुस के आने वाला नए जेनफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा होगी. इसके साथ ही जेनफोन 3 आसुस का पहला फ़ोन होगा जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा.
मोबाइल निर्माता कंपनी आसुस जल्द ही बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन जेनफोन 3 पेश कर सकती है. ख़बरों के अनुसार कंपनी अपने इस नए स्मार्टफ़ोन को मई 2016 तक पेश कर सकती है.
आपको बता दें कि, ताइवान में प्रकाशित की गई कुछ रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है कि आसुस के आने वाला नए जेनफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा होगी. इसके साथ ही जेनफोन 3 आसुस का पहला फ़ोन होगा जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा.
इसके साथ ही जानकारी मिली है कि, आसुस ने Elan Microelectronics और चीन बेस्ड Goodix कंपनी के साथ मिलकर ZenFone 3 सीरीज के लिए यह फिंगरप्रिंट टेक्नोलॉजी डेवलप की है. साथ ही आसुस नए मार्केट जैसे म्यांमार, कम्बोडिया, बांग्लादेश, इजिप्ट और नाइजीरिया में ZenFone सीरीज को प्रमोट करने जा रही है.
एक और रिपोर्ट जिसे डिजीटाइम्स ने पेश किया है में ऐसा ही कुछ दावा किया गया है. डिजीटाइम्स के अनुसार आसुस जेनफोन 3 मई 2016 में पेश हो सकता है. डिजीटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक जेनफोन 3 के लिए उपभोक्ताओं को थोड़ा इंतजार करना होगा. कंपनी इस फोन को सीईएस में प्रदर्शित न करके मई या जून 2016 में पेश करेगी.
इसके साथ ही कंपनी के ओर से दी गई एक जानकारी के अनुसार, आसुस जेनफोन 3 में USB टाइप-C फीचर्स उपलब्ध होगा. फिलहाल कंपनी द्वारा आसुस जेनफोन 3 की लॉन्च तिथि व फीचर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.