आसुस जेनफ़ोन 3 स्मार्टफ़ोन में मौजूद हो सकता है 23MP कैमरा, 4GB रैम
यह स्मार्टफ़ोन 5 रंगों में उपलब्ध हो सकता है और यह स्पिरल मेटल पैटर्न बैक के साथ आएगा.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी आसुस पिछले काफी समय से अपने नए जेनफ़ोन लाइनअप के बारे में टीज़र्स जारी कर रही है, और अब इस स्मार्टफ़ोन के बारे में एक नया लीक सामने आया है. अब इस स्मार्टफ़ोन के बारे में @krispitech ने नई जानकारी लीक की है. उन्होंने ट्विटर पर इस जानकारी को शेयर किया है. इस पोस्ट के अनुसार, आसुस जेनफ़ोन 3 स्मार्टफ़ोन दो डिस्प्ले ऑप्शन के साथ आएगा, यह स्मार्टफ़ोन 4.5-इंच की डिस्प्ले और 5-इंच की डिस्प्ले ऑप्शन में मौजूद हो सकता है. जबकि जेनफोन 3 मैक्स में 5.5-इंच या 6-इंच की डिस्प्ले मौजूद होगी.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Dell Latitude 7275 Hands on Hindi Video
लीक से मिली जानकारी के अनुसार, फ़ोन में 2.5D ग्लास मौजूद होगा. यह डिवाइस 5 रंगों में उपलब्ध होगा- स्लिवर, गोल्ड, रोज गोल्ड, वाइट और ब्लैक. इस फ़ोन की बैक पर स्पिरल मेटल पैटर्न मौजूद होगा. इस डिवाइस में ड्यूल-सिम स्लॉट दिया गया है और यह 4G से लैस होगा. साथ ही इस फ़ोन की स्टोरेज 128GB होगी और इसमें माइक्रो-SD कार्ड भी मौजूद होगा. इस फ़ोन में 23 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के कैमरे भी मौजूद हो सकते हैं. इससे पहले सामने आये लीक्स के अनुसार इस फ़ोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद होगा.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस फ़ोन की कीमत $110 (लगभग Rs. 7,400) और $370 (लगभग Rs. 25,500) हो सकती है. इस फ़ोन के ज्यादातर वर्जन में 4GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद हो सकती है. साथ ही यह फ़ोन एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो पर आधारित होगा.
इसे भी देखें: मिज़ू प्रो 6 एज या प्रो 7 कर्व्ड स्क्रीन के साथ इस साल होगा लॉन्च?
इसे भी देखें: ZUK Z2 स्मार्टफ़ोन होगा Exynos 8890 चिपसेट से लैस