Asus Zenfone 3 Max की कीमत में हुई Rs 2000 की कटौती
यह स्मार्टफोन ऑनलाइन रिटेलर्स जैसे फ्लिपकार्ट, अमेज़न, स्नेपडील और साथ ही ऑफलाइन रिटेलर्स द्वारा भी खरीदा जा सकता है. इस डिवाइस में 4100mAh की बैटरी मौजूद है और इसे पॉवर बैंक की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
Asus Zenfone 3 Max (ZC553KL) की कीमत में Rs 2000 की कटौती हुई है और अब इसकी कीमत Rs 12,999 से शुरू होती है. पहले इस स्मार्टफोन की कीमत Rs 14,999 थी. Zenfone 3 Max की कीमत में दूसरी बार कटौती हुई है. यह स्मार्टफोन पिछले साल दिसम्बर में लॉन्च हुआ था और इसकी कीमत Rs 17,999 रखी गई थी, इसके बाद इसकी कीमत में Rs 3,000 की कटौती की गई और यह Rs 14999 की कीमत में उपलब्ध हुआ. अब दुबारा से इसकी कीमत में Rs 2,000 कम हुए हैं और यह Rs 12,999 में उपलब्ध है.
Zenfone 3 Max (ZC553KL) को कम कीमत में ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेलर्स द्वारा खरीदा जा सकता है. फ्लिपकार्ट, अमेज़न और स्नेपडील जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर यह डिवाइस डिस्काउंटेड कीमत में उपलब्ध है. यूज़र्स इस फोन को ऑफलाइन रिटेलर्स द्वारा भी खरीद सकते हैं, खासतौर से Asus के स्टोर्स पर इसे खरीदा जा सकता है.
Asus zenfone 3 max (ZC553KL) क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 430 ओक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है जो 1.4GHz पर क्लोक्ड है. इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच की FHD डिस्प्ले दी गई है जो 1920 x 1080 रेजोल्यूशन ऑफर करती है. यह स्मार्टफोन 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है, जिसे माइक्रो SD कार्ड द्वारा 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
Asus zenfone 3 max (ZC553KL) में 16MP का मेन कैमरा दिया गया है और यह f/2.0 अपर्चर, डुअल- LED फ़्लैश, ऑटोफोकस, फेस डिटेक्शन आदि फीचर्स से लैस है. इसके फ्रंट पर 8MP का कैमरा मौजूद है जो अलग-अलग ब्यूटीफिकेशन मॉड सपोर्ट करता है. इस स्मार्टफोन में 4100 की बैटरी मौजूद है और इसे अन्य डिवाइसेज़ के लिए पॉवरबैंक की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है.