आसुस जेनफ़ोन 3 लेज़र, जेनफ़ोन 3 मैक्स लॉन्च

Updated on 15-Jul-2016
HIGHLIGHTS

जैसा कि इन फोंस के नाम से पता चलता है कि, यह दोनों बाज़ार में मौजूद कंपनी के जेनफ़ोन 2 लेज़र और जेनफ़ोन मैक्स की जगह लेंगे.

मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी आसुस ने बाज़ार में अपने दो नए स्मार्टफ़ोन जेनफ़ोन 3 लेज़र और जेनफ़ोन 3 मैक्स लॉन्च किये हैं. जैसा कि इन फोंस के नाम से पता चलता है कि, यह दोनों बाज़ार में मौजूद कंपनी के जेनफ़ोन 2 लेज़र और जेनफ़ोन मैक्स की जगह लेंगे. इन दोनों स्मार्टफोंस को कंपनी ने वियतनाम में आयोजित एक इवेंट में पेश किया है. वैसे बता दें कि, अभी तक कंपनी ने इस बारे में को भी जानकारी नहीं दी है कि, यह फोंस भारत में कब पेश किए जाएंगे.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

आसुस जेनफ़ोन 3 लेज़र की कीमत के बारे में बात करें तो वियतनाम में इसकी कीमत 5,990,000 VND (लगभग Rs. 18,000) है. इस फ़ोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. 

वहीँ अगर आसुस जेनफ़ोन 3 मैक्स स्मार्टफ़ोन की कीमत पर नज़र डालें तो इसकी कीमत 4,490,000 VND (Rs 13,400) है. इस फ़ोन में 5.2-इंच की IPS डिस्प्ले मौजूद है. यह डिस्प्ले 2.5D कर्वड डिस्प्ले के साथ आती है. यह 4100mAh की बैटरी से लैस है. कंपनी का दावा है कि, यह 20 घंटो तक का टॉकटाइम देती है.

इसे भी देखें: आईफ़ोन 7, 7 प्लस, 7 प्रो की कीमत आई सामने

इसे भी देखें: शाओमी का ये छोटा सा डिवाइस दिलाएगा मच्छरों से मुक्ति

सोर्स

Connect On :