Asus Zenfone 3 Laser के लिए एंड्रॉयड 7.0 नूगा अपडेट रोल आउट शुरू
इस अपडेट को डाउनलोड करने से पहले अपनी स्मार्टफोन की बैटरी को कम से कम 50 प्रतिशत चार्ज कर लें
चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी Asus ने अपने स्मार्टफोन Asus Zenfone 3 Laser के लिए एंड्रॉयड नूगा 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट रोल आउट किया है. भारत में इस स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 6.0 मार्शमेलो के साथ लॉन्च किया गया था.
इस अपडेट को डाउनलोड करने से पहले अपनी स्मार्टफोन की बैटरी को कम से कम 50 प्रतिशत चार्ज कर लें और आपकी डिवाइस में 2GB फ्री स्पेस होना जरूरी है. इस अपडेट का साइज 1.3GB है.
Asus Zenfone 3 Laser लेज़र की कीमत के बारे में बात करें तो वियतनाम में इसकी कीमत 5,990,000 VND (लगभग Rs. 18,000) है. इस फ़ोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है.
वहीँ अगर आसुस जेनफ़ोन 3 मैक्स स्मार्टफ़ोन की कीमत पर नज़र डालें तो इसकी कीमत 4,490,000 VND (Rs 13,400) है. इस फ़ोन में 5.2-इंच की IPS डिस्प्ले मौजूद है. यह डिस्प्ले 2.5D कर्वड डिस्प्ले के साथ आती है. यह 4100mAh की बैटरी से लैस है. कंपनी का दावा है कि, यह 20 घंटो तक का टॉकटाइम देती है.