यह हैंडसेट एंड्रॉयड 6.0.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
मोबाइल फोन निर्माता कंपनी आसुस जेनफोन 3 (Zenfone 3) सीरीज के तहत अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. इस स्मार्टफोन को जेनफोन 3 गो (Zenfone 3 Go) नाम दिया गया है. यह स्मार्टफोन गीकबेंच बेंचमार्किंग वेबसाइट पर देखा गया है.
माना जा रहा था कि यह स्मार्टफोन मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पेश किया जाएगा पर आसुस ने इस फोन को MWC में पेश नहीं किया. आसुस जेनफोन 3 गो में 2GB रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 1.40GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर मौजूद है.
इस हैंडसेट में एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है. गीकबेंच बेंचमार्किंग वेबसाइट पर इस फोन के कई फीचर बताए गए हैं. इस डिवाइस में 5 इंच HD डिस्प्ले मौजूद है. यह डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 1.40GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है.
इस डिवाइस में 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. इस स्मार्टफोन में फाइव मैग्नेट स्पीकर इंस्टॉल्ड है जिससे साउंड लेवल को अडजस्ट किया जा सकेगा और बेहतर ऑडियो इनपुट मिलेगा. इस डिवाइस में 13 मेगापिक्सल कैमरा है जिसका पिक्सल साइज 1.4 माइक्रॉन है. जबकि फ्रंट में 5 मेगापिक्सल कैमरा है जिसके साथ सॉफ्ट LED फ्लैश दिया गया है जिससे बेहतर सेल्फी ली जा सकेंगी.